गुरुग्राम में बिहार के तीन मजदूरों की मौत, वाटर टैंक में घुसने के बाद दम घुटने से हुआ हादसा

Bihar News: गुरुग्राम में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जहां एक वाटर टैंक में घुसने के बाद दम घुटने से बिहार के तीन मजदूरों की मौत हो गई. बता दें कि तीनों मजदूर एक के बाद एक करके शटरिंग खोलने के लिए टैंक में उतरे थे.

By Abhinandan Pandey | October 5, 2024 10:46 AM
an image

Bihar News: गुरुग्राम में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जहां एक वाटर टैंक में घुसने के बाद दम घुटने से बिहार के तीन मजदूरों की मौत हो गई. बता दें कि तीनों मजदूर एक के बाद एक करके शटरिंग खोलने के लिए टैंक में उतरे थे. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नाहरपुर रूपा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मजदूरों को बाहर निकाला. उसके बाद निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक हंस एंक्लेव में हरिओम अपने मकान का निर्माण कर रहे थे. निर्माण कार्य ठेके पर दिया हुआ था. निर्माणाधीन मकान में अंडरग्राउंड वाटर टैंक बनाया हुआ था. जानकारी के अनुसार वाटर टैंक करीब आठ फीट ऊंचाई का है. शुक्रवार की सुबह शटरिंग खोलने के लिए पहले एक श्रमिक नीचे उतरा, जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो दूसरे श्रमिक भी नीचे उतर गया. ऐसे हीं यहां तीनों श्रमिक बेहोश पाए गए.

Also Read: झारखंड में अनियंत्रित हाइवा ने कार में मारी जोरदार टक्कर, बिहार के 9 लोग गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर

तीनों मजदूर बिहार के हैं निवासी

बता दें कि मजदूरों को टैंक से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मजदूरों के शवों को कब्जे में लेकर जांच कर रही है. मृतकों की पहचान 23 वर्षीय राजकुमार, 32 वर्षीय मोहम्मद समद और 40 वर्षीय मोहम्मद सगीर के रूप में की गई है. तीनों मजदूर मूल रूप से बिहार के मधेपुरा जिला के रहने वाले हैं.

शटरिंग खोलने उतरे थे मजदूर

इस घटना के संबंध में अन्य मजदूरों ने बताया कि अंडरग्राउंड टैंक में काफी पानी भरा हुआ था. टैंक भी करीब आठ महीने से बंद पड़ा हुआ था. ऐसे में टैंक में जहरीली गैस बन गई और शटरिंग खोलने उतरे मजदूरों का इस जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई.

ये वीडियो भी देखें

Exit mobile version