प्रतिनिधि, मधेपुरा
जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में अलग- अलग हुई चोरी की घटना में लगभग साढ़े पांच लाख रुपये सहित आवश्यक कागजात की चोरी कर ली गई. पहली चोरी की घटना को अंजाम रामपट्टी पंचायत के मल्लिक टोला में दिया गया. मल्लिक टोला में सुनील कुमार के घर से चोर ने अलमीरा तोड़कर साढ़े तीन लाख रुपए के गहने सहित आवश्यक कागजात भी चोरी कर लिया. पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं दूसरी घटना रोड नंबर 18 स्थित करुआ धार के समीप आरएस पेट्रोल में हुई.
चोर ने पेट्रोल पंप के कार्यालय का ताला तोड़कर दो लाख रुपये चुरा लिया और बक्से को करूआ धार में फेंक दिया. पेट्रोल पंप के प्रबंधक उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी जितेंद्र सिंह ने बताया कि वे खाना खाने बाजार गए हुए थे. जब वापस आए तो ऑफिस के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाने पर बक्सा गायब था. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर एएसआई किशुन किस्कू सहित राम दयाल सिंह और केडी यादव ने पहुंचकर आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली. वहीं थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है.