13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhepura Weather: मधेपुरा में 42 डिग्री के पार पहुंचा पारा, इतने वर्षो का टूटा रिकार्ड…

Madhepura Weather मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि आने वाले दिनों में आंधी तूफान की स्थिति आने पर उच्च तापमान से राहत मिलने के आसार हैं. लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री तक ऊपर रहेगा.

Madhepura Weather बिहार में गर्मी का कहर बढ़ता ही जा रहा है. मनुष्य की कौन कहे अब तो पशु-पक्षी भी हलकान है. शुक्रवार को सुबह छह बजते ही धूप काफी जलन देने लगा. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया धूप और भी अधिक तीखी होता गया. मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को जिले का अधिकतम पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया था. यही कारण है कि आज लोगों के बीच गर्मी के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा बेचैनी थी.

20 से 25 वर्षों का आज टूटा रिकार्ड

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 20 से 25 वर्षों का आज रिकार्ड टूट गया. कड़ी धूप के अलावा हवाओं के झोंकों के साथ उड़ती धूल से राहगीर खासकर दो पहिया वाहन चलाने वाले लोग काफी परेशानी हो रही थी. लोग हेलमेट, गमछा आदि से धूप व धूल से अपना बचाव करते हैं, लेकिन वह भी तुरंत ही तप जा रहा था. महिलाएं व युवती अपने चेहरे को साड़ी अथवा दुपट्टे से बांधकर आवश्यक कार्य निपटाने के लिए सड़कों पर निकली दिखी. अप्रैल महीने में ही गर्मी की ऐसी हालत देख लोग मई व जून महीने की गर्मी के बारे में सोचकर परेशान हो रहे हैं.

गर्मी अभी परेशान करेगा…

मौसम विभाग का कहना है कि एक पखवारे तक जिले में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. गर्मी के साथ हो रही आर्द्रता भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि आने वाले दिनों में आंधी तूफान की स्थिति आने पर उच्च तापमान से राहत मिलने के आसार हैं. लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री तक ऊपर रहेगा. इधर गर्मी बढ़ने के साथ ही जिले में बिजली की खपत काफी बढ़ गई है. गर्मी बढ़ने के साथ ही विभाग कटौती करने लगा है. विभाग का तर्क है कि अत्यधिक खपत बढ़ने से बिजली काटनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें…

Bihar Weather: बिहार के इन 9 जिलों में पारा 40 डिग्री के पार, चार दिनों तक जबरदस्त तपिश के आसार, रहें होशियार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें