Loading election data...

बिहार का पहला एक्सप्रेसवे होगा पटना से पूर्णिया : सांसद

बिहार का पहला एक्सप्रेसवे होगा पटना से पूर्णिया : सांसद

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 8:23 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा बिहार में सड़क निर्माण के कार्य को तेजी से गति मिलेगी. केंद्रीय बजट में सड़क निर्माण को लेकर 26 हजार करोड़ रुपया बिहार के लिए स्वीकृत किया गया है. केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद बिहार का पहला छह लेन वाला एक्सप्रेसवे पटना से पूर्णिया के निर्माण कार्य को लेकर भी रास्ता साफ हो गया है. डीपीआर बन रहा है जल्द ही निर्माण कार्य प्रक्रिया शुरू होगी. ये बातें सांसद दिनेश चंद्र यादव ने शनिवार को परिसदन में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुये कही. उन्होंने कहा कि एनएच 106 व 107 का निर्माण कार्य पूर्ण होने में देरी हुई है. एनएच 106 में वीरपुर से उदाकिशुनगंज तक 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है. शेष बचा हुआ कार्य वर्ष 2025 के मार्च माह तक पूर्ण कर लिया जायेगा. एनएच 107 में काम धीमी गति से चल रहा है इसके निर्माण कार्य को तेज करने की पहल की गयी है. उन्होंने कहा कि मधेपुरा जिले में पांच आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है आरओबी का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद यातयात सुगम हो जायेगा. लोकसभा में लगातार सवाल उठाया, वित्त मंत्री व परिवहन मंत्री से मिलकर रखी बात सांसद ने कहा एक्सप्रेसवे के लिए लगातार लोकसभा से लेकर परिवहन मंत्री व वित्त मंत्री से मिलकर अपनी बात रखते रहे हैं. छह लेन का एक्सप्रेसवे के नीचे सर्विस रोड भी लगातार रहेगी. मधेपुरा से पटना का सफर तीन घंटे का हो जायेगा. एनएच 106 के उदाकिशनगंज से बिहपुर तक का हिस्सा 2025 के मार्च तक बनकर तैयार हो जायेगा. वहीं एनएच 107 के कार्य में तेजी लाया जा रहा है. विकास ही पहचान रही है और इसे सदैव कायम रखेंगे. मौके पर पूर्व विधायक अरूण यादव, सांसद प्रतिनिधि बिजेंद्र नारायण यादव, जदयू के सदर प्रखंड अध्यक्ष प्रो. विनय कुमार, अशोक सिन्हा, संतोष संगम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version