प्रतिनिधि, मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के गौरराहा गांव में एक दैनिक अखबार के पत्रकार के घर जान मारने की नियत से बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की. घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों दहशत में है. वही इस मामले को लेकर मंगलवार को अज्ञात बदमाशों द्वारा जान मारने की नियत से गोलीबारी करने को लेकर थाने में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. ज्ञात हो कि गौरराहा निवासी निरंजन कुमार ने आवेदन में बताया कि मैं दैनिक अखबार में प्रखंड रिपोर्टर के रूप में शंकरपुर में कार्यरत हूं. मंगलवार की रात्रि 9:22 बजे के आसपास हम घर में सोए हुए थे. इसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी. जब हम बाहर निकले, तो देखा कि एक अपराधी मेरे भतीजा राहुल कुमार को मुंह बंद रखने की धमकी दे रहा था और बोल रहा था निरंजन कुमार इसी रूम में सोता है न, अभी यही पर सोया हुआ है. बोलो नहीं तो जान से तुम्हीं को मार देंगे. फिर अपराधी द्वारा मुझे उस रूम में सोया समझकर जान मारने की नियत से गोली चलाना शुरू कर दी. एक गोली दरवाजा को छेदकर पश्चिम के दीवाल पर लगकर गिर गया, जबकि दूसरा गोली दरवाजा को छेद नहीं कर पाया. वही मैं डर के मारे में बगल में छिप गया. फिर अपराधी को लगा कि हल्ला हो गया है. अब आदमी जुट जायेगा, तो अपराधी भाग गया. कुछ देर बाद भतीजा राहुल ने बताया कि एक अपराधी सड़क पर बाइक लगाकर था, जबकि दूसरा अपराधी मुंह बांधेकर आया और वही गोली चलाने लगा. उसके बाद दोनों अपराधी भाग गया. वही अंधेरा होने के कारण किसी अपराधी को पहचान नहीं हुआ. वही घटना की सूचना तत्काल थानाध्यक्ष को दी. इधर सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात की. इस दौरान दरवाजे और रूम से दो खोखा और दो गोली के आगे का भाग बरामद किया. उन्होंने कहा कि गत एक माह से मोहल्ले के ही कुछ लोगों के द्वारा मुझे और मेरे परिजनों को जान से मारने की धमकी मिल रहा था. उक्त मामले को लेकर थाने को आवेदन दिया गया था. इस बाबत थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की गयी. घटनास्थल से दो गोली का आगे का भाग और दो खोखा मिला है. घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है