13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार के धक्के से बाइक सवार शिक्षिका की हुई मौत

कार के धक्के से बाइक सवार शिक्षिका की हुई मौत

प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा

थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया वार्ड नंबर 13 निवासी अरविंद साह की पत्नी अंजली कुमारी (28) की मौत बेगूसराय में बुधवार को सड़क हादसे में हो गयी. पति ने बताया कि अंजली इसी वर्ष बीपीएससी द्वारा शिक्षिका के पद पर बेगूसराय जिले के भवानीपुर प्रखंड के बनवारीपुर उच्च विद्यालय में नियुक्त हुई थी. अंजली बेगूसराय में रहती थी. बुधवार को शिक्षक के साथ बाइक से विद्यालय गयी थी. आने के क्रम में सिंघौल में कार ने बाइक में धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं शिक्षक जख्मी हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद कार सवार फरार हो गया. पुलिस ने कार व बाइक को जब्त कर लिया.

शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम

अंजली का शव गुरुवार को जमुनियां पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. देर शाम अंजली के पांच वर्षीय पुत्र रिशु ने मुखाग्नि दी. अंजली अपने पीछे पांच साल का एक लड़का रिशु कुमार व आठ साल की एक लड़की छोड़ गयी. इधर, मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह ने परिजनों को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें