अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की हुई मौत, विरोध में एसएच जाम
अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की हुई मौत, विरोध में एसएच जाम
प्रतिनिधि, बिहारीगंज बिहारीगंज-उदाकिशुनगंज राजकीय उच्च पथ संख्या 91 पर मंगलवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिहारीगंज नगर पंचायत के विष्णुपुर ग्राम वार्ड 12 निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बुधवार शव को एसएच पर रखकर जाम कर दिया. मृतक की मां ने बताया कि नीरज नगर पंचायत वार्ड सात निवासी योगेंद्र भगत के गोदाम में मजदूरी का करता था. योगेंद्र भगत के बेटे अमरेश कुमार भगत ने बताया कि नीरज गोदाम में मजदूरी का काम करता था. मंगलवार की रात लगभग नौ बजे नीरज ने बिना पूछे बाइक लेकर चला गया. विष्णपुर के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. होटल संचालक मंटू यादव ने घायल नीरज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारीगंज ले गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बुधवार को परिजनों ने बिहारीगंज-उदाकिशुनगंज राजकीय उच्च पथ संख्या 91 पर शव रखकर जाम कर दिया. जाम की सूचना पर अंचलाधिकारी अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष अमित रंजन, अपर थानाध्यक्ष वीर नारायण सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक बिंदेश्वरी यादव, सिपाही प्रिंस कुमार सदल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने परिजनों व ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया. थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि मृतक के परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है