कुलाधिपति के आगमन के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर वित्त रहित शिक्षकों ने किया काम
मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाकर चौथा स्तंभ को भी अपमानित किया
कुलपति के खिलाफ की नारेबाजी –
मधेपुरा.
भूपेंद्र नारायण मंडल अंतर्गत संचालित वित्त रहित कालेजों के शिक्षकों ने बुधवार को सीनेट की बैठक में भाग लेने आये कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के खिलाफ विरोध स्वरुप काला बिल्ला लगाकर काम किया. इस दौरान शिक्षकों ने कुलपति डॉक्टर विमलेंदु कुमार झा के खिलाफ नारेबाजी की. वित्त रहित शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के यूनिवर्सिटी अध्यक्ष प्रो मनोज भटनागर, प्रो मनोज कुमार झा, प्रो बिनायक प्रसाद यादव ने कहा कि इस कुलपति के कार्य काल में एक भी विकास का काम नहीं हुआ है. सीनेट की बैठक में वित्त रहित शिक्षक एवं कर्मी के बारे में कुलपति ने एक भी सवाल नहीं उठाया और न ही कुलाधिपति से वित्त रहित शिक्षकों के समस्या के निस्तारण के बारे में ही बात किया जो दुखद है. बैठक में मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाकर चौथा स्तंभ को भी अपमानित किया. काला बिल्ला लगाकर काम करने वालों में प्रो दिनेश प्रसाद दास, प्रो लोकेश चंद्र खां, प्रो गोपी मिश्रा, प्रो आलोक सिन्हा, प्रो अनंत कुमार, प्रो विश्वनाथ चौधरी, प्रो आभा रानी, प्रो सत्येंद्र यादव, प्रो सच्चिदानंद सचिव, प्रो ब्रजेश मंडल, प्रो अभय कुमार, प्रो कामेश्वर यादव, प्रो रत्नाकर भारती, प्रो कुमकुम भारती, प्रो रीमा कुमारी, प्रो सीमा गुप्ता, प्रो ललिता कुमारी, प्रो बंदना कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है