जरूरतमंदों के बीच कंबल व स्वेटर का किया वितरण

ग्लोबल फाउंडेशन ट्रस्ट हमेशा से ही गरीबों और नि:सहाय लोगों के लिए निरंतर उनका सहारा बनने का काम करता आ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 6:49 PM

उदाकिशुनगंज. ग्लोबल फाउंडेशन ट्रस्ट हमेशा से ही गरीबों और नि:सहाय लोगों के लिए निरंतर उनका सहारा बनने का काम करता आ रहा है. शनिवार को भी ग्लोबल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा उदाकिशुनगंज अनुमंडल के पुरैनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत औराय पंचायत के लाली टोला दर्जनों लोगों के बीच सर्दी के अंतिम चरण में भी कंबल और स्वेटर का वितरण किया गया. मौके पर संस्थापक डॉ पी आलम ने कहा कि उनके ट्रस्ट की ओर से हमेशा ही जनहित और समाज हित में कार्य करते हैं और आगे भी लोगों के लिए सेवा करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की मदद करने के लिए केवल धन की जरूरत नहीं होती है, बल्कि उसके लिए अच्छे मन की जरूरत होती हैं. हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि अगर कोई नि:सहाय लोगों की बेटी की शादी होती है तो उसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना और मदद करना है. साथ ही संस्था के द्वारा लावारिश शव को विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार भी करवाया जाता है. वहीं सचिव प्रिंस कुमार मिठू ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करवाकर जो खुशी मिलती है वो किसी कार्य से नहीं मिलती है. उन्होंने कहा कि ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है. वही संस्था के कोषाध्यक्ष जुली ने यह कहा कि हमारा ट्रस्ट बहुत जल्द रोटी बैंक नामक एक प्रोग्राम लेकर आने वाली है इसमें माताओं और बेसहारा बुजुर्गों को रोटी बैंक की गाड़ी घूम- घूम कर उन्हें भर पेट खाना खिलायेगी. वहीं मौके पर आशा चमेली देवी, प्रेम कुमार, रोहणी देवी, कजली देवी, प्रमिला देवी, अनुपमा देवी, राघणी देवी, अनोखा देवी, रावरी देवी, मालती देवी और पूर्व सरपंच मो. जुबेर, मो. सहाबुद्दीन, प्रिंस कुमार मिट्ठू, नवीन कुमार, अजमेरी खातून मो. राहुल, अख्तरी खातुन, रुखसाना, गुलशन, जरीना, अलीशा, प्रेम कुमार, सोनू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version