17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू के रोकथाम के लिए ब्लिचिंग पाउडर का किया जाय छिड़काव

डेंगू के रोकथाम के लिए ब्लिचिंग पाउडर का किया जाय छिड़काव

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर

नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में डेंगू रोकथाम के लिए बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता उप मुख्य पार्षद परवेज आलम ने की. कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा ने कहा कि उप सचिव नगर विकास व आवास विभाग के द्वारा जारी पत्र के आलोक में उक्त बैठक की गयी. पत्र में डेंगू के रोकथाम के लिए बताया गया कि मॉनसून अवधि में संक्रामक रोगों व मच्छरों के प्रकोप का खतरा भी बना रहता है. इसके लिए नियमित अंतराल पर ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव व टेक्निकल मालाथिआन का फॉगिंग भी सुनिश्चित किया जाय तथा इसका लगातार अनुश्रवण किया जाय. फॉगिंग, दवा छिड़काव के लिए नगर निकाय के नक्शे का अवलोकन करते हुए क्षेत्र व रूट निर्धारित कर रूट वार समय सारणी तैयार कर उसके अनुसार ही नियमित रूप से फॉगिंग, दवा छिड़काव किया जाय. डेंगू व चिकनगुनिया फैलाने वाले मच्छर के लार्वा जल-जमावों वाले स्थानों व नालों में पाये जाते हैं. उसे नष्ट करने के लिए लार्वीसिडल का छिड़काव नालों, कॉलेज व छात्रावासों, मोहल्लों के आसपास जलजमाव वाले क्षेत्र आदि में नियमित रूप से कराना सुनिश्चित किया जाय, बाजार व भीड़ भाड़ वाले इलाकों, कॉलेज व छात्रावासों, मोहल्लों के आसपास जलजमाव वाले क्षेत्र आदि में मच्छर से बचाव के लिए फॉगिंग का कार्य नियमित रूप से किया जाय. इसके आलोक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जलजमाव का जल्द निदान, ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव, फ्लेक्स बैनर छपवा कर चौक-चौराहों पर तथा स्पीकर युक्त प्रचार वाहन से प्रचार करना, एंटी लार्वा व फोगिंग लगातार सभी वार्डों में छिड़काव किया जायेगा. मौके पर वार्ड पार्षद शंकर प्रसाद चौधरी, रंजीत कुमार सिंह, प्रदीप राम, बिंदेश्वरी राम, बजरंग कुमार, आफताब अहमद, चांदनी देवी व कार्यालय सहायक रिशु आनंद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें