डोर-टू-डोर सर्वे कर बीएलओ जोड़ेंगे नाम: एसडीओ
डोर-टू-डोर सर्वे कर बीएलओ जोड़ेंगे नाम: एसडीओ
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज
अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजनंदन कला भवन सभागार में गुरुवार को एसडीओ एसजेड हसन ने अनुमंडल के दोनों विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ के साथ बैठक की. एसडीओ ने बीएलओ को डोर-टू-डोर सर्वे शुरू करने का निर्देश दिया. उन्होंने 16 अक्टूबर तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है या जो मतदाता लंबे समय से दूसरी जगह रह रहे हैं, उनके नाम को मतदाता सूची से हटाना है. प्री रिवीजन एक्टिविटी के तहत यह प्रस्तावित कार्य किया जायेगा. एसडीओ ने बूथों का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन करने का भी निर्देश दिया है.
एप के माध्यम से भरना है फॉर्म1400 प्लस वोटरों वाले मतदान केंद्र को अलग से नये मतदान केंद्र बनाया की भी जानकारी दी. इसके लिए सूची तैयार कर सहायक निर्वाची पदाधिकारी को समर्पित कर दें. एसडीओ ने कहा कि नये मतदान केंद्र की सूची सहायक निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से उन्हें प्राप्त होगी, जिसे एप्रुवल के लिए आगे भेजा जायेगा. बीएलओ को हाउस टू हाउस सर्वे का काम घर-घर जाकर करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कार्रवाई भी की जायेगी. उन्होंने कहा कि वोटरों का नाम हटाने के लिए एप के माध्यम से फाॅर्म सात भरा जाना है. इसमें ध्यान रखकर बाहर रहने वाले और मतदाता की मौत होने की स्थिति में एएसडी के माध्यम से उनका नाम मतदाता सूची से हटाना है. साथ ही इसकी पंजी भी संधारण कर रखना है.
बीएलओ को निर्देश दिया कि 18 प्लस वोटर अर्हता तिथि के समय वोटर का नाम जोड़ने के लिए आवेदन लेना है. उन्होंने कहा कि इसकी सूची का भी संधारण करना है. उन्होंने बताया कि एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई, एक अक्टूबर अर्हता तिथि बनायी गयी है. इस तिथि में नये वोटर को जोड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिन वोटर का मतदाता पहचान पत्र में फोटो की गुणवत्ता सही नहीं है, उसको भी इस दौरान ठीक करवा सकते हैं. सभी बीएलओ को घर-घर जाकर अलग-अलग प्रपत्र फाॅर्म कलेक्ट कर अपलोड करना है. उन्होंने बताया कि सभी बीएलओ को प्रपत्र छह, सात, आठ पर काम करना है. इसमें 18 और 19 साल के नए वोटर का नाम जोड़ना है. इस समय उम्र ज्यादा वालों वोटर पर भी काम करना है, जिसका निधन हो गया है. उसका नाम विलोपित करना है.
बैठक में डीसीएलआर आमिर अहमद सहित अनुमंडल क्षेत्र के बीडीओ व अन्य अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है