प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की हुई बैठक

प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 9:46 PM

प्रतिनिधि, गम्हरिया प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक शनिवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ लवली कुमारी ने की. इस दौरान जिला समन्वयक नूतन मिश्र ने बाल संरक्षण समिति के उदेश्यों पर चर्चा की. साथ ही समुदाय में बच्चों के बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी आदि समस्याओं से बचाने के में उनकी भूमिका तथा बाल संरक्षण के लेकर बनी विभिन्न ढांचों जैसे बाल कल्याण समिति के कार्य प्रणाली के बारे में बताया गया. सामुदायिक स्तर पर आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा का लाभ पहुंचा कर संभावित बाल संरक्षण के मुद्दे को कम करने में सभी की भूमिका को बताया गया. जिला बाल संरक्षण इकाई के विमलेंदु कुमार व अमरजीत कुमार ने परवरिश योजना एवं प्रयोजन, पालन पोषण योजना की जानकारी दी. बीडीओ ने सभी सदस्यों को ऐसे बच्चों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ा जाए एवं पंचायत में बाल विवाह, बाल तस्करी ,बाल मजदूरी जैसे समस्या पर जागरूकता कार्यक्रम करने हेतु कहा गया. मौके पर प्रखंड समन्वयक नीतीश कुमार द्वारा कार्यक्रम की धन्यवाद ज्ञापन किया गया. मौके पर डॉ सुरेश चौधरी, मुखिया प्रभाष यादव, गंगा पासवान,नरेंद्र यादव, दीपनारायण यादव, नवल किशोर सिंह,निखिल कुमार,कैलास यादव, रंजु देवी,विक्की कुमार,अनीस कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version