प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 7:54 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा के द्वारा मुरलीगंज प्रखंड के नाढ़ी पंचायत में आयोजित प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया. प्रतियोगिता में पहले दिन मंगलवार को चार सौ मीटर बालक व बालिका दौड़ व बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं दूसरे दिन बुधवार को बालिका कबड्डी में लक्ष्मीबाई नाढ़ी टीम विजेता व अहिल्याबाई यादव नगर की टीम उप विजेता बनी. वहीं बैडमिंटन के बालक वर्ग में सत्यम कुमार व रंजीत कुमार की टीम विजेता व अंकित कुमार व राकेश कुमार की टीम उपविजेता रही. बालिका बैडमिंटन में सोनी कुमारी व निक्की कुमारी की टीम विजेता व निभा कुमारी व सुशीला कुमारी की टीम उपविजेता रही. सभी विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि रविंद्र यादव, योगेंद्र उच्च विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार, समाजसेवी शिवचरण कुमार, विद्यानंद यादव व नाढ़ी यूथ क्लब के अध्यक्ष सेतु राज ने मेडल व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में सहयोग नाढ़ी यूथ क्लब ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version