मधेपुरा क्रिश्चियन हॉस्पिटल में लगा रक्तदान शिविर

मधेपुरा क्रिश्चियन हॉस्पिटल में लगा रक्तदान शिविर

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 8:08 PM

मधेपुरा. मधेपुरा क्रिश्चियन हॉस्पिटल में बुधवार को रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें चिकित्सकों, नर्सों, तकनीकी स्टाफ व कर्मचारियों ने भाग लिया. शिविर में रक्तदान के महत्व एवं इससे जुड़े स्वास्थ्य लाभों के प्रति लोगों को जागरूक करने में भी अहम भूमिका निभायी. शिविर के दौरान विशेषज्ञों ने रक्तदान से जुड़े मिथकों व भ्रांतियों को दूर करने के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया. बताया कि रक्तदान न केवल दूसरों की जिंदगी बचाने में सहायक है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है. उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण पहल का मुख्य उद्देश्य उन रोगियों को जीवनदान देना था, जो रक्त की कमी के कारण गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. अस्पताल के निदेशक डाॅ आशीष अब्राहम ने कहा कि मधेपुरा क्रिश्चियन हॉस्पिटल का उद्देश्य केवल रोगियों का इलाज करना नहीं है, बल्कि समाज के प्रति अपने दायित्व को भी निभाना है. इस रक्तदान शिविर में हमारे कर्मचारियों ने मानवता एवं सेवा भावना की उत्कृष्ट मिसाल पेश की है. हमें गर्व है कि हमारे अस्पताल परिवार के सदस्य समाज सेवा के इस महान कार्य में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं. रक्तदान शिविर के दौरान जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की पैथोलॉजी विभाग के पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version