13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में संग्रहित रक्त का उपयोग थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए होगा : रूपेश

ब्लड थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए होगा

फोटो-मधेपुरा 58- रक्तदान करते रक्तवीर. लायंस क्लब रॉयल ने 117 यूनिट रक्तदान कर बनाया रिकॉर्ड प्रतिनिधि, मधेपुरा लायंस क्लब ऑफ मधेपुरा रॉयल ने 117 यूनिट रक्तदान कराने का रिकॉर्ड बनाया. रविवार को लायंस क्लब मधेपुरा रॉयल और प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. गोशाला परिसर स्थित दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में रक्तदान के लिए रक्तविरों की भीड़ उमड़ पड़ी. जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल मधेपुरा और लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज सहरसा से आयी ब्लड बैंक की टीम ने तत्परता से रक्त संग्रह किया. इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है. 45 बच्चे हैं थैलीसीमिया से पीड़ित क्लब के सचिव रूपेश कुमार और कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि एक दिन बाद डॉक्टर्स डे है. इसकी पूर्व संध्या पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में संग्रहित रक्त का उपयोग थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए किया जायेगा. जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रक्त अधिकोष प्रभारी डॉ अंजनी ने जानकारी दी कि जिले में अब तक 45 बच्चे थैलीसीमिया से पीड़ित पाए गए हैं. इस बीमारी में बच्चों में जन्मजात रक्त की कमी रहती है. उन्हें प्रत्येक माह एक या दो बार खून चढ़ाना पड़ता है, तभी उनकी जिंदगी बची रहती है. अगर रक्तदान न हो या कम हो तो उनकी जिंदगी खतरे में पड़ जायेगी. आज जैसा मेगा कैंप हर तीन महीने में आयोजित किया जाना चाहिए. कैंप के दौरान जोनल चेयर पर्सन चंद्रशेखर कुमार, क्लब के वरीय अधिकारी मनीष सर्राफ, उपाध्यक्ष इंद्रनील घोष, ओमप्रकाश श्रीवास्तव एवे अन्य मौजूद थे. कबड्डी संघ ने दिया 40 यूनिट ब्लड रक्तदान का आरंभ अध्यक्ष किशोर कुमार ने किया. इसके बाद कुंदन कुमार, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, डॉ नीरज, निक्कू नीरज और शाहिद जमाल ने अपना रक्त दिया. इसके बाद जिला कबड्डी संघ के पूर्व सचिव अरुण कुमार के नेतृत्व में लगभग 40 खिलाड़ियों ने अपना रक्तदान दिया एवं प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बिहारीगंज इकाई, घैलाढ़, गम्हरिया, सिंहेश्वर, मधेपुरा, ग्वालपाड़ा, आलमनगर, उदाकिशुनगंज, कुमारखंड, मुरलीगंज एवं अन्य प्रखंड के लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. …………………………………………………………………………………………………………………………….. लायंस क्लब ने अस्पताल में शिविर लगा 26 यूनिट किया रक्तदान प्रतिनिधि, मधेपुरा लायंस क्लब द्वारा रविवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया. जिसमें कुल 26 रक्तदाताओं ने अपना ब्लड डोनेट किया. 2023-24 में अब तक 235 यूनिट ब्लड डोनेट कर पूरे बिहार में नंबर वन लायंस क्लब बनने का खिताब अपने नाम किया. क्लब के अध्यक्ष डॉ आरके पप्पू ने कहा कि क्लब अपना काम सेवाभाव से कर रहा है. क्लब के सचिव डॉ संजय कुमार ने बिहार के कुल 154 क्लब में लायंस क्लब मधेपुरा का नाम सबसे आगे है. कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन क्लब सिंहेश्वर के सदस्यों का सहयोग एवं मधेपुरा गौशाला स्थित पृथ्वीराज यदुवंशी के लाइब्रेरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. शिविर में मनीष सर्राफ, बबलू कुमार सिंह, सुमन कुमार, सुधाकर पांडे, प्रीति यादव, संजय कुमार, राजीव कुमार रंजन, डॉक्टर फूल कुमार, लायंस क्लब सिंहेश्वर के अध्यक्ष डॉ सुधाकर, डॉ अंजनी कुमार, संजीव भगत, अमित कुमार, राकेश कुमार एवं सदर अस्पताल के सभी कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें