उधारी पर चल रही बीएमएमयू
बजट बना दिया अरबों का, इधर शिक्षकों व कर्मियों को वेतन व पेंशन के लाले
बजट बना दिया अरबों का, इधर शिक्षकों व कर्मियों को वेतन व पेंशन के लाले मधेपुरा. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग व राजभवन के बीच चल रहे विवाद का असर भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयों व स्नातकोत्तर विभागों समेत विश्वविद्यालय के लगभग सभी कार्यों व शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन व पेंशन पर पड़ रहा है. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की स्थिति इन दिनों ठीक-ठाक नहीं है. बीएनएमयू के लगभग सारे कार्य यूं कहें तो उधारी पर ही चल रहा है.
एक महीना से बीएनएमयू के खाता संचालन पर लगी है रोकबिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने लगभग एक माह से बीएनएमयू समेत राज्य के सारे विश्वविद्यालय के खाता संचालन पर रोक लगा दी है. विश्वविद्यालय के खाता संचालन पर रोक लगने से विश्वविद्यालय का सारा वित्तीय कार्य मानो रुक सा गया है. कई महत्वपूर्ण कार्यों पर इसका असर पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार बीते 19 मार्च को आयोजित सीनेट की बैठक विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में कराने में विश्वविद्यालय को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
विश्वविद्यालय के खाता संचालन पर रोक लगने से बीएनएमयू अंतर्गत अंगीभूत महाविद्यालयों व स्नातकोत्तर विभागों के कई शिक्षकों व कर्मचारियों को लगभग तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों व कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ रहा है. बहुत से शिक्षक बाहर के हैं, उन्हें तो और दिक्कत हो रही है. वेतन के अभाव में उनकी होली भी इस बार फीकी रह गयी. वहीं शिक्षकेतर कर्मियों को भी वेतन नहीं मिला है.
संबद्ध महाविद्यालयों को नहीं भेजी गयी है अनुदान राशिबीएनएमयू में 17 संबद्ध महाविद्यालय हैं, जिसे राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर अनुदान राशि दी जाती है. बीएनएमयू के खाता संचालन पर रोक लगे रहने से संबद्ध महाविद्यालयों को भी अभी तक अनुदान राशि नहीं भेजी गयी है. शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के खाता संचालन पर रोक लगाने से विश्वविद्यालय के सभी कार्यों पर असर पड़ा है.
स्नातकोत्तर विभागों का परीक्षा संचालन हो सकता है प्रभावितबीएनएमयू के सभी स्नातकोत्तर विभागों के परीक्षा संचालन व खाता पर भी बीएनएमयू के खाता संचालन के रोक लगने का असर पड़ सकता है. स्नातकोत्तर के विभिन्न सेमेस्टर की ससमय परीक्षा के प्रश्न पत्र सेटिंग व छपाई, उत्तरपुस्तिका की खरीदारी व उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के बाद वीक्षक को भुगातन करने तथा परीक्षा लेने के बाद सेंटर को भुगतान करने समेत परीक्षा संबंधी अन्य कार्यों में भी परेशानी उत्पन्न हो सकती है.
पेंशनधारियों की स्थिति दयनीयबीएनएमयू के सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों का पेंशन भी रुका हुआ है. सबसे ज्यादा दिक्कत बीएनएमयू के सेवानिवृत्त पेंशनधारियों को पेंशन नहीं मिलने से हो रही है. उनका नियमित चेकअप नहीं हो पा रहा है. उन लोगों की स्थिति दयनीय हो रही है.