बीएनएमयू : पैट-22 व 23 को लेकर परीक्षा की तिथि घोषित

बीएनएमयू : पैट-22 व 23 को लेकर परीक्षा की तिथि घोषित

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 6:52 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2022 व पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2023 (पैट-22 व पैट-23) आयोजित करने पर अंतिम मुहर लग गयी है. पैट-22 व 23 की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है. इस बाबत बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डाॅ शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि पैट-22 व 23 को लेकर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने तैयारी तेज कर दी है. परीक्षा की तिथि, परीक्षा केंद्र व परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने 29 जनवरी व 30 जनवरी को पैट-22 व पैट-23 आयोजित करने पर अंतिम मुहर लगा दी है. परीक्षा नियंत्रक डाॅ शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि पैट-22 का आयोजन 29 जनवरी को होगा. वहीं पैट-23 का आयोजन 30 जनवरी को होगा. पैट-22 व पैट-23 के लिए बीएनएमयू मुख्यालय स्तर पर एकमात्र परीक्षा केंद्र नॉर्थ कैंपस स्थित परीक्षा भवन को बनाया गया है. उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को पैट-22 के तहत 19 विषयों की परीक्षा व 30 जनवरी को पैट-23 के तहत 17 विषयों की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि दोनों दिन परीक्षा दो पाली में ली जायेगी. परीक्षा दो पेपर में ली जायेगी. पहला पेपर ऑब्जेक्टिव होगा और दूसरा पेपर सब्जेक्टिव होगा. पहली पाली की परीक्षा 11:30 बजे से 12:30 तक होगी. दूसरी पाली की परीक्षा 12:45 से 02:45 तक होगी. दोनों पाली के बीच में 15 मिनट का गेप रहेगा, इस बीच किसी भी परीक्षार्थी को बाहर निकलने की अनुमति नहीं मिलेगी. मालूम हो कि बीएनएमयू में पैट-22 व पैट-23 की तिथि घोषित नहीं होने से परीक्षार्थियों में नाराजगी बढ़ती जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version