प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय में शुक्रवार को बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता फैक्टनेब के बीएनएमयू अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार यादव ने की. बैठक के बाद मांग पत्र बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा को सौंपा. मांग पत्र देने वालों में विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार यादव, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष डाॅ दीपक कुमार सिंह, विश्वविद्यालय सचिव प्रो अभय कुमार, विश्वविद्यालय सचिव प्रो ललन कुमार, प्रो सत्येंद्र प्रसाद यादव, प्रदेश सचिव प्रो दिनेश कुमार, प्रो भीम कुमार, प्रो पुष्प लता सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है