23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए बीएनएमयू की फुटबॉल टीम कोलकाता रवाना

ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए बीएनएमयू की फुटबॉल टीम कोलकाता रवाना

प्रतिनिधि, मधेपुरा

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता के लिए पश्चिम बंगाल के कलकत्ता यूनिवर्सिटी कोलकाता के लिए रवाना हो गयी है. बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने विश्वविद्यालय की टीम को रवाना किया. उनके साथ विश्वविद्यालय क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डाॅ मो अबुल फजल व विश्वविद्यालय क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त सचिव डाॅ जैनेंद्र कुमार भी मौजूद थे. ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन कलकत्ता विश्वविद्यालय कोलकाता में 19 से 25 नवंबर तक होना है. बीएनएमयू का पहला मैच 22 नवंबर को पश्चिम बंगाल की रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी से होगा. इससे पहले फुटबॉल का प्रशिक्षण कैंप ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में लगाया गया था. टीम मैनेजर प्रिय रंजन कुमार, कोच रामकृष्ण यादव, सहायक कोच भानु कुमार व बमबम कुमार को बनाया गया है. मौके पर बीएनएमयू कुलसचिव प्रो विपिन कुमार राय, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो अशोक कुमार सिंह, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव, वित्त पदाधिकारी डाॅ सुरेश कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डाॅ शंकर कुमार मिश्रा आदि ने टीम को शुभकामनाएं दी.

टीम में कप्तान अभिजीत हेंब्रम, उप कप्तान अमर हेंब्रम, रंजीत मरांडी, लाल बाबू मरांडी, सतीश कुमार हेंब्रम, मो दानीश आलम, आनंद राज, चंद्र किशोर कुमार मुर्मू, कुंदन कुमार, शिवा बेसरा, लालजी हेंब्रम, सूरज कुमार मुर्मू, अंकित कुमार, मो अरमान, मनीष कुमार, हरिश्चंद्र हांसदा, हिमराज व जीतू कुमार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें