8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक गतिविधियों में भी मजबूत उपस्थिति दर्ज करने जा रहा है बीएनएमयू : कुलपति

सांस्कृतिक गतिविधियों में भी मजबूत उपस्थिति दर्ज करने जा रहा है बीएनएमयू : कुलपति

प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का 27 सदस्यीय दल 38वें ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव 2024-25 में भाग लेने के लिए रवाना हो गया है. युवा महोत्सव आठ जनवरी से 12 जनवरी तक पश्चिम बंगाल के सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है. बीएनएमयू की टीम सोमवार को रवाना हो गयी. इस महोत्सव में बीएनएमयू के सभी प्रतिभागी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डाॅ मो अबुल फज़ल व क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त सचिव डाॅ जैनेंद्र कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय नृत्य-संगीत की सभी विधाओं के साथ, माइम, भाषण, वाद-विवाद, क्विज, रंगोली, कोलाज, पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी, मूर्तिकला व कार्टूनिंग समेत अन्य विधाओं में हिस्सा लेगी. टीम में मैनेजर व संगतकार के रूप में डाॅ गौतम कुमार सिंह, अमित कुमार, अमरेंद्र कुमार मिश्रा व भारती कुमारी टीम के साथ रवाना हुये हैं. इससे पहले पूरी टीम का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय सहरसा में आयोजित किया गया था. इस युवा उत्सव में उत्तर-पूर्व क्षेत्र के 45 विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं. इसमें कला, संगीत, नृत्य, रंगमंच व साहित्य जैसी विविध प्रतियोगितायें होंगी. इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ-साथ सांस्कृतिक विविधता व एकता को बढ़ावा देना है. बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने टीम को शुभकामनायें देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय खेल के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करने जा रहा है. उनके साथ कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार राय, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो अशोक कुमार सिंह, कुलानुशासक डाॅ विमल सागर, वित्त पदाधिकारी डाॅ सुरेश कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डाॅ शंकर कुमार मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दी. टीम में अंकिता कुमारी, केशव कात्यायण, कोमल कुमारी, गणेश सुतिहार, पूजा कुमारी, रूपेश राज, स्मृति सिंह, सीमा कुमारी, प्रिंस कुमार, शांभवी चौहान, नेहा कुमारी, राजलक्ष्मी, सुषमा कुमारी, क्षमा कुमारी, प्रियांशी कुमारी, रश्मि कुमारी, सुप्रिया कुमारी, आशीष कुमार राम, मनु कुमार, वर्षा रानी, रंजन कुमार, मनीषा कुमारी व रिया दास शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें