गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि रहेंगे बीएनएमयू के छात्र

गणतंत्र दिवस के अवसर पर नयी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड 2025 में बीएनएमयू के छात्र विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 6:45 PM

मधेपुरा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर नयी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड 2025 में बीएनएमयू के छात्र विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय पटना के क्षेत्रीय निदेशक गिरधर उपाध्याय द्वारा स्पेशल गेस्ट के रूप में एएलवाई कॉलेज त्रिवेणीगंज के छात्र रंजित सिंह के चयन का पत्र भेजा है. राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न कार्यक्रम में सक्रियता के कारण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय पटना के क्षेत्रीय निदेशक द्वारा रंजित का चयन किया गया है. बीएनएमयू कुलपति प्रो डा विमलेंदु शेखर झा ने एनएसएस के स्वयंसेवक रणजीत सिंह को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी. विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डा अशोक कुमार पोद्दार, एएलवाई कॉलेज त्रिवेणीगंज के प्राचार्य डा जयदेव यादव, सचिव कपलेश्वर यादव एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद यादव ने कहा कि यह विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के लिए सौभाग्य की बात है. महाविद्यालय के स्वयंसेवक एनएसएस कार्यक्रम के सभी गतिविधि में सक्रिय रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version