17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएनएमयू सिंडिकेट : 10 अरब 69 करोड़ एक लाख 65 हजार एक सौ 39 रुपये का बजट प्रस्तुत

बीएनएमयू सिंडिकेट : 10 अरब 69 करोड़ एक लाख 65 हजार एक सौ 39 रुपये का बजट प्रस्तुत

प्रतिनिधि, मधेपुरा

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में 18 दिसंबर को आयोजित होने वाले सीनेट की बैठक को लेकर सिंडिकेट की पहली बैठक शनिवार को हुई. कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विश्वविद्यालय के वार्षिक बजट 2025-2026 की वार्षिक बजट सदन में पेश की गयी. बैठक में कुलपति ने सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हुए विश्वविद्यालय के कार्यों की जानकारी दी. बैठक में वार्षिक बजट के लिए बजट पुस्तिका सदस्यों के बीच प्रस्तुत किया गया. बजट में कुल 10 अरब 69 करोड़ एक लाख 65 हजार एक सौ 39 रुपये अनुमानित खर्च के रूप में दिखाये गये हैं, जिसमें नॉन प्लान मद में सात अरब 11 करोड़ 86 लाख 14 हजार आठ सौ 94 रुपये दिखाये गये हैं, जबकि प्लान मद में तीन अरब 57 करोड़ 15 लाख 50 हजार दो सौ 45 रुपये दिखाये गये हैं.

सिंडिकेट बैठक में विश्वविद्यालय का वार्षिक बजट

सिंडिकेट की पहली बैठक में विश्वविद्यालय के बजट में विश्वविद्यालय का अनुमानित आय एक अरब 89 करोड़ आठ लाख 74 हजार सात सौ 19 रुपये दिखाया गया है, जिसमें नान प्लान मद में एक अरब 80 करोड़ 44 लाख 79 हजार 64 रुपये व प्लान मद में 8 करोड़ 63 लाख 95 हजार छह सौ 55 रुपये दिखाये गये हैं. इस प्रकार अनुमानित खर्च में अनुमानित आय घटकर आठ अरब 79 करोड़ 92 लाख 90 हजार चार सौ 20 रुपये सरकार से मांग की जायेगी. इसमें से नॉन प्लैंड मद में पांच अरब 31 करोड़ 41 लाख 35 हजार आठ सौ 30 व प्लान मद में तीन अरब 48 करोड़ 51 लाख 54 हजार पांच सौ 90 रुपये बताये गये हैं.

दूसरी बैठक में बजट पारित किये जाने की संभावना

सिंडीकेट सदस्यों द्वारा बजट को सात दिसंबर को आयोजित होने वाले सिंडिकेट की दूसरी बैठक में कुछ संशोधन के बाद पारित किये जाने की संभावना है. सिंडिकेट से बजट पारित होने के बाद 18 दिसंबर को आयोजित सीनेट में इसे पेश किया जायेगा. बैठक में विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह, विधायक गुंजेश्वर साह, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, डॉ रामनरेश सिंह, मेजर गौतम कुमार, भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहूगढ़ मधेपुरा के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार, केपी कॉलेज मुरलीगंज के प्राचार्य डॉ जवाहर पासवान, परमेश्वर चौधरी, बॉटनी के विभागाध्यक्ष डॉ संग्राम सिंह, कुलसचिव डॉ विपिन कुमार राय, अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ अशोक कुमार सिंह, कुलानुशासक डॉ विमल सागर आदि उपस्थित थे.

कॉपी मूल्यांकन के पारिश्रमिक भुगतान को ले सदस्यों में दिखी नाराजगी

बैठक में सदस्यों ने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न परीक्षाओं के पारिश्रमिक भुगतान नहीं होने पर नाराजगी दिखायी. मेजर गौतम कुमार ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया. कुलपति द्वारा कुछ महाविद्यालयों के बिल विपत्र प्राप्त नहीं होने के कारण पारिश्रमिक भुगतान नहीं होने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिन महाविद्यालयों से बिल प्राप्त है, उनका चेक बन रह है. जल्द ही भुगतान हो जायेगा. उन्होंने पारिश्रमिक में बढ़ोत्तरी की मांग उठायी, जिसे डॉ संजीव कुमार सिंह समेत अन्य ने भी सहयोग किया.

छात्रसंघ चुनाव को मिली हरी झंडी

बीएनएमयू में छह साल से छात्रसंघ चुनाव नहीं होने का मामला उठाया गया. कुलपति ने कहा कि जल्द ही छात्रसंघ का चुनाव कराया जायेगा. इसके साथ ही सीनेट चुनाव का भी मामला उठाया गया. कुलपति ने कहा कि सीनेट चुनाव को लेकर जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

शांतिपूर्ण हुई सिंडिकेट की बैठक

बीएनएमयू में काफी दिनों के बाद सिंडिकेट की बैठक शांतिपूर्ण संपन्न हुई. बीएनएमयू लगभग सभी बैठकों से पूर्व विभिन्न छात्र संगठन द्वारा अपनी मांगों को लेकर कुलपति व सदस्यों का घंटों घेराव होता रहता था, लेकिन इस बार कहीं से कोई आक्रोश नहीं दिखा. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी तैनात किये गये थे. बीएनएमयू कुलसचिव डॉ बिपिन कुमार राय ने शांतिपूर्ण तरीके से सिंडिकेट की बैठक संपन्न होने पर सबों का आभार व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें