अनुभवहीन व अयोग्य व्यक्ति के हाथों में है बीएनएमयू का परीक्षा विभाग
अनुभवहीन व अयोग्य व्यक्ति के हाथों में है बीएनएमयू का परीक्षा विभाग
प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में स्नातक चार वर्षीय सीबीसीएस कोर्स सत्र 2023-27 द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में व्यापक स्तर गड़बड़ी समेत कई अन्य मामलों को लेकर संयुक्त छात्र संगठन के छात्र नेताओं ने बीएनएमयू कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार राय को मांग पत्र सौंपा. एनएसयूआइ के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार, छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमृत कुमार अमरकांत, एआइएसएफ की राज्य कार्यकारणी सदस्य मौसम प्रिया ने मांग पत्र सौंपा. संयुक्त छात्र संगठन के छात्र नेताओं ने मांग किया है कि स्नातक चार वर्षीय सीबीसीएस डिग्री कोर्स सत्र 2023-27 द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत त्रुटि पूर्ण है. जिसका सुधार बिना किसी शुल्क का अविलंब किया जाये. स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 के छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड में तकनीकी कारणों से हजारों छात्र-छात्राओं का एबीसी कार्ड नहीं बन पाया है, जिससे हजारों छात्र-छात्राएं अभी भी पंजीयन व परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित हैं, जिनके लिए पंजीयन की तिथि व परीक्षा प्रपत्र भरने के तिथि बिना शुल्क के साथ बढ़ाया जाये. स्नातक प्रथम खंड स्पेशल का परीक्षा परिणाम अभिलंब जारी किया जाये. एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में पहली बार ऐसा हुआ है कि इतनी संख्या में छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम पेंडिंग या फैल है, जो कहीं ना कहीं छात्र-छात्राओं के साथ अन्याय है. इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि परीक्षा विभाग में गड़बड़ी बड़े स्तर पर किया गया है. उन्होंने कहा कि कोसी जैसे पिछड़े इलाके के शोषित, वंचित व पीड़ित छात्र-छात्राओं को आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. मनीष कुमार ने कहा कि परीक्षा विभाग अनुभवहीन व अयोग्य व्यक्ति के हाथों में है. उन्होंने मांग किया कि छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम बगैर शुल्क के अभिलंब सुधार किया जाये नहीं तो चरणबद्ध आंदोलन की जायेगा. छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमृत कुमार अमरकांत ने कहा कि वर्तमान समय में बीएनएमयू में सभी स्तर पर छात्र-छात्राओं का शोषण बदस्तूर जारी है. जिसका उदाहरण द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम है. जिसमें कई महाविद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम पेंडिंग कर दिया गया है. यह परीक्षा परिणाम में बड़ा गड़बड़ी है. हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है. एआइएसएफ की राज्य कार्यकारणी सदस्य मौसम प्रिया ने कहा कि परीक्षा विभाग के गलती से हजारों छात्र-छात्राएं परेशान हैं. परीक्षा विभाग के अनुभवहीनता के कारण बार-बार राज्य व देश स्तर पर बीएनएमयू की फजियत हो रही है. एक बार नामांकन से पहले परीक्षा प्रपत्र भरने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया, तो वहीं अब कई महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम पेंडिंग या फेल कर दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र-छात्राओं का आर्थिक शोषण करने के लिए यह काम किया है. बीएनएमयू प्रशासन बगैर शुल्क लिये छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम सुधार नहीं करती है, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है