ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बीएनएमयू की लगातार दूसरी जीत

ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बीएनएमयू की लगातार दूसरी जीत

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 9:29 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा.

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की वॉलीबॉल टीम ने ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता में लगातार दो जीत हासिल कर अगले चरण में प्रवेश कर लिया है. प्रतियोगिता का आयोजन उड़ीसा के महाराजा रामचंद्र भांजा देव यूनिवर्सिटी में हो रहा है. टीम के मैनेजर सुजीत वत्स ने बताया कि पहले मैच में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने मेट यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ को 25-13, 25-12 व 25-17 के बड़े अंतर से तीन लगातार सेटों में हराकर एकतरफा जीत हासिल की. दूसरे मैच में टीम ने भुवनेश्वर की एसओए यूनिवर्सिटी को 25-19, 25-20 व 25-16 से हराकर प्रतियोगिता में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की. टीम अब क्वार्टर फाइनल से बस एक कदम दूर है. टीम के कप्तान सौरभ कुमार ने शानदार नेतृत्व करते हुए अपने दम पर टीम को जीत दिलायी. इससे पहले टीम के कोच राकेश कुमार के मार्गदर्शन में बीएसएस कॉलेज सुपौल में वॉलीबॉल का प्रशिक्षण कैंप लगाया गया था. बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने टीम को बधाई देते हुए अगले मैचों के लिए टीम को शुभकामनाएं दी है. विश्वविद्यालय क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डाॅ अबुल फजल व विश्वविद्यालय क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त सचिव डाॅ जैनेंद्र ने भी टीम के शानदार प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version