24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के कारण लोगों का सड़क संपर्क हुआ भंग, नाव ही एकमात्रा सहारा

बाढ़ के कारण लोगों का सड़क संपर्क हुआ भंग, नाव ही एकमात्रा सहारा

प्रतिनिधि, फुलौत

नेपाल बाराज से अत्यधिक मात्रा में पानी डिस्चार्ज किए जाने से कोसी नदी के जलस्त्तर में वृद्धि हुई है. इससे प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं कई गांवों का सड़क संपर्क भंग हो गया है.

आवागमन का एकमात्र साधन नाव बची हुई है. हालांकि इन इलाके में अधिकारियों ने भी लगातार भ्रमणकर बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगो से मुलाकात कर रहे हैं.

मचान बनाकर गांवों में रह रहे लोग

फुलौत के घघड़ी नदी एवं बलोरा घाट में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण फुलौत पूर्वी पंचायत के बड़ी खाल, बरबिग्घी, पिहोरा बासा, करैल बासा, अनुप नगर, नवटोलिया, धुमावती स्थान, विनोद नगर चिकनी, फुलौत पश्चिमी पंचायत के सपनी मुसहरी, घसकपुर, पनदही बासा, झंडापुर बासा, तियर टोला, पासवान टोला, मोरसंडा के बलोरा घाट, मोरसंडा गोठ, रामचरण टोला, अमनी बासा, कदवा बासा, करैलिया मुसहरी, चिरौरी गोठ, अजगैवा गोठ, तीनमुही, पैना गोठ, चंदा, कबीर टोला, चौसा पश्चिमी पंचायत के पुनामा बासा, चन्दा सहित कई इलाको में बाढ़ का पानी प्रवेश किये जाने के भारी तबाही मची हुई है. इन सभी पंचायतों के गांव-घरों में पानी घुस जाने से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. झंडापुर में काफी भयावह स्थिति बनी हुई है. बीच सड़क पर पानी की तेज धारा बह रही है और पानी की धारा दर्जनों लोगो के घरों में प्रवेश कर गई है. स्कूल भी जलमग्न हो गया है. वहां पर लोग मचान बनाकर रह रहे हैं. नई बरीखाल में लोग एनएच 106 पर जीवन यापन कर रहे है. इस इलाके के ज्यादातर पशुपालक अपने-अपने मवेशियों को लेकर उंचे स्थान पर जाने के लिए पलायन कर चुके हैं.

सड़क पर बह रहा पानी

मोरसंडा पंचायत के वार्ड नंबर एक, दो व तीन, चंदा धनेशपुर, यादव टोला में कोसी का पानी फैल चुका है. लौआलगान पश्चिमी के अभिराम सिंह बासा जाने वाले मार्ग पर पानी बह रहा है. चंदा वार्ड नंबा चार कबीर टोला घर के बगल पानी प्रवेश कर गया है. झंडापुर घसकपुर मुख्य मार्ग पर पानी बह रहा है. फरदापारी मिल्की बहियार मोरसंडा जाने वाले मार्ग पर भी पानी बह रहा है. चिरौरी के कन्या विद्यालय एवं फील्ड पर बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें