शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से पड़वा नवटोल व लक्ष्मीपुर में शोक

हरियाणा के गुरुग्राम में शटरिंग खोलने के दौरान वाटर टैंक में दम घुंटने से मो सगीर, मो समद व राजकुमार की मौत होने के बाद रविवार को तीनों शव गांव पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 9:52 PM
an image

मुरलीगंज.

हरियाणा के गुरुग्राम में शटरिंग खोलने के दौरान वाटर टैंक में दम घुंटने से मो सगीर, मो समद व राजकुमार की मौत होने के बाद रविवार को तीनों शव गांव पहुंचे. शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से मुरलीगंज पड़वा नवटोल वार्ड संख्या पांच कुमारखंड प्रखंड के लक्ष्मीपुर गमगीन हो गया. मालूम हो कि शुक्रवार को दो मजदूर एवं एक मिस्त्री निर्माणाधीन मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बने वॉटर टैंक की शटरिंग खोलने के लिए पहुंचे थे. पहले एक मजदूर टैंक के नीचे उतरा कुछ देर बाद उसे देखने दूसरा पहुंचा. जब दोनों नहीं लौटे तो कुछ देर बाद तीसरा पहुंचा. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को टैंक से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक मजदूरों में दो मुरलीगंज पड़वा नवटोल वार्ड संख्या पांच निवासी मो सगीर व मो समद है. तीसरा कुमारखंड प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत का निवासी राजकुमार है. शव मृतकों के घर पर पहुंचते ही कोहराम मचा गया. परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version