15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबे हुए किशोर का शव हुआ बरामद

डूबे हुए किशोर का शव हुआ बरामद

प्रतिनिधि, पुरैनी थाना क्षेत्र के पूर्वी औराय गोठ निवासी पंकज कुमार के पुत्र रोहित कुमार की पानी में डूबने से मौत हो गयी थी. मालूम हो कि फुफेरा भाई के मुंडन में भागलपुर जिले के कहलगांव बटेश्वर स्थान गये थे, जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. 27 घंटे के बाद पानी से शव को निकाला गया. रंगरा थाना की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया. घटना के बारे में बताया कि रविवार को फुफेरा भाई के मुंडन में पूर्वी औराय वार्ड नौ निवासी पंकज कुमार पुत्र सहित सपरिवार कहलगांव बटेश्वर स्थान स्थित झल्लू दास टोला तीनटेंगा गांव गया था. करीब 11 बजे मुंडन की तैयारी चल रहा था. उधर घर समीप घाट पर रोहित कुमार नहाने के लिए चला गया. नहाने के दौरान तेज बहाव में वह बह गया. घटना की सूचना रंगरा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया. काफी मशक्कत के बावजूद शव का पता नहीं चला. सोमवार को करीब दो बजे के बाद उसी जगह शव तैरने लगा. इसकी सूचना परिजनों ने रंगरा पुलिस को दी. सूचना मिलते हीं पुलिस पहुंची. शव को पानी से निकाला. कागजी प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद देर रात शव को पुरैनी थाना क्षेत्र के औराय गांव लाया गया. शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर जिप प्रतिनिधि संजय सहनी आदि ने परिजनों को ढांढस बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें