रेलवे लाइन के किनारे मिला अज्ञात महिला का शव
रेलवे लाइन के किनारे मिला अज्ञात महिला का शव
मुरलीगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत दीनापट्टी हॉल्ट के रेलवे लाइन के किनारे बुधवार को एक महिला का शव बरामद किया गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दीनापट्टी हॉल्ट स्टेशन के रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. आसपास के क्षेत्र के लोगों ने शव की पहचान करने से इंकार कर दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक थाना परिसर में सुरक्षित रखा जायेग और आसपास के थाना क्षेत्र में सूचना देकर शिनाख्त का प्रयास किया जायेगा. उसके बाद भी अगर शव की शिनाख्त नहीं हो पायी, तो पुलिस प्रशासन के देखरेख में शव का अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है