भैरवपट्टी रेलवे हाल्ट के पास बरामद शव की हुई पहचान

भैरवपट्टी रेलवे हाल्ट के पास बरामद शव की हुई पहचान

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 9:30 PM

प्रतिनिधि, मुरलीगंज 28 अप्रैल को सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर भेरोपट्टी हॉल्ट के पास अज्ञात युवक का शव मिला था. गुरुवार को शव की पहचान सहरसा जिला के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सुहथ गांव निवासी मनीष कुमार उर्फ अनीश कुमार के रूप में हुई है. शव की पहचान होने के बाद मृतक के दादा सत्यनारायण यादव ने मुरलीगंज थाने में सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सुहथ गांव निवासी तीन लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. सत्यनारायण ने थाने में दिये आवेदन में बताया है कि उनका पोता मनीष कुमार उर्फ अनीश कुमार की गला रेतकर हत्या की गयी है. कुछ दिन पूर्व ही एक मामले में मैं और मेरा भतीजा कोर्ट से रिहा होकर आया है. इसी बात को लेकर ग्रामीण संजय राय, संतोष राय और दिवेश राय तीनों धमकी देते रहते थे कि तुमलोग कोर्ट से रिहा हुए, लेकिन हमलोग से नहीं बच पायेगा. कभी भी तुम्हारे परिवार के सदस्य का हत्या कर देंगे. उन्होंने कहा कि यही तीनों व्यक्ति व अन्य अज्ञात ने मिलकर मनीष की हत्या की है. मृतक के दादा ने बताया उसका पोता मनहारा स्थित अपने नानी गांव जाने के लिए निकला था, लेकिन जब दूसरे दिन रिश्तेदार से बात हुई, तो अनलोगों ने मनीष के आने की बात से इंकार कर दिया था. इसके बाद खोजबीन के दौरान पता चला कि भेरोपट्टी रेलवे हॉल्ट से पूरब ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुरलीगंज पुलिस को दी थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन उस वक्त शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. पोस्टमार्टम बाद शव को शिनाख्त के लिए सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया था. सदर अस्पताल में जाने पर शव की पहचान की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version