सिंहेश्वर नगर पंचायत की ओर से जलाया गया अलाव
अलाव की व्यवस्था हो जाने से इस भीषण ठंड से निजात पाया जा सकता है.
सिंहेश्वर, मधेपुरा.
कड़ाके की ठंड को देखते हुए ठंड से निजात के लिए नगर पंचायत सिंहेश्वर द्वारा नपं के संबंधित लगभग सभी वार्डों में अलाव जलाने के लिए लकड़ी गिरायी गयी और अलाव जलवाया गया. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था मंगलवार से ही की गयी है. ताकि लोग ठंड से निजात पा सके. चेयरमैन पूनम देवी ने कहा कि मंगलवार को नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों के अलावे अन्य सार्वजनिक स्थल व चौक- चौराहों का भ्रमण कर अलाव जलाने की स्थल का आकलन किया गया था. जिसके बाद विभिन्न जगह वार्ड 11 गोढ़ियारी के पास, बक्खो टोला के पास, महावीर मंदिर के पास, त्रिशूल चौक के पास, जनता मेडिकल के पास, शांतिवन गली सहित अन्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. अलाव की व्यवस्था हो जाने से इस भीषण ठंड से निजात पाया जा सकता है. वहीं यह भी बताया कि क्षेत्र में पछुआ हवा चलने के साथ ही कनकनी बढ़ गई है. इसलिए लोगों को ठंड से बचने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. लोगों को गर्म कपड़े और सावधानी से अलाव के पास बैठना चाहिए. जिससे लोग बीमार न पड़े.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है