गुरुवार की शाम कुमारखंड-जदिया स्टेट हाईवे 91 पर हुआ हादसा- मुरलीगंज. कुमारखंड थानांतर्गत रहटा मटुकधारी गेट के समीप गुरुवार की शाम दो बाइकों की हुई आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई. मृतक बाइक चालक युवकों की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर वार्ड नंबर सात निवासी रविंद्र यादव के पुत्र मनीष कुमार (22) एवं कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत अंतर्गत सोनापुर निवासी सिकंदर राम के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मनीष कुमार अपने पल्सर बाइक से कुमारखंड की ओर जा रहा था. इसी क्रम में रहटा मटुकधारी गेट के समीप विपरीत दिशा से हीरो कंपनी के आई स्मार्ट बाइक से तेज रफ्तार में से आ रहे सोनापुर निवासी नीतीश कुमार ने लहरिया कट मार दिया और बाइक अनियंत्रित होकर सीधे मनीष की बाइक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक चालक घटनास्थल पर ही मूर्छित हो गये. -हायर सेंटर जाने के दौरान दूसरे ने तोड़ा दम- स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कुमारखंड थाना को दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में कुमारखंड स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने नीतीश को मृत घोषित कर दिया. वही गंभीर रूप से घायल मनीष को हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजनों द्वारा उसे न्यूरो अस्पताल नेपाल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई. बताया गया कि मनीष के पिता रविंद्र यादव लक्ष्मीपुर चंडी स्थान में रहकर खेतीबारी व व्यवसाय करते हैं. रविंद्र यादव किसी मामले में जेल में हैं. मनीष मुरलीगंज से धान का बीज खरीदकर घर आया ही था और अपनी मां से किसी आवश्यक कार्य से मीरगंज जाने की बात बताया था. मीरगंज से लौटने के क्रम में यह दुर्घटना हो गई. सड़क हादसे से हुई मौत का बाद दोनों परिवार में मातम पसरा हुआ है. मामले में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घटनास्थल से दोनों बाइक को कब्जे में ले लिया गया है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है