शिक्षक को हटाने की मांग को लेकर पठन पाठन का किया बहिष्कार

पुलिस के हत्थे चढ़ चुके है एवं निलंबित किया जा चुका था

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 6:07 PM

चौसा, मधेपुरा. प्रखंड अंतर्गत रसलपुर धुरिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय श्याम टोला में पुनः पदस्थापित शिक्षक को हटाने की मांग को लेकर अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजने से रोक लगा दिया है. इस कारण बुधवार को भी बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि जब स्कूल आये बच्चों के साथ शराब के नशे में अश्लील हड़कत करेंगे तो ऐसे में बच्चों पर इसका बुरा असर होगा. जबकि यह शिक्षक इसी मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ चुके है एवं निलंबित किया जा चुका था तो पुनः इसी विद्यालय में शिक्षक प्रकाश राम को इसी विद्यालय में पुनः पदस्थापित नहीं किया जाना था. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि जबतक शिक्षक प्रकाश राम को इस विद्यालय से नहीं हटाया जाता है तो बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जाएगा. वही इस बाबत प्राथमिक विद्यालय श्याम टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार पोद्दार ने बीडीओ चौसा और बीईओ चौसा को लिखित आवेदन देकर अभिभावकों द्वारा शैक्षणिक कार्य के बहिष्कार करने संबंधित आवेदन दिया है. अधिकारी द्वय को दिये आवेदन में प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार पोद्दार ने कहा कि पूर्व के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रकाश राम के निलंबन के बाद पंचायत नियोजन इकाई के द्वारा शिक्षक प्रकाश राम को मूल विद्यालय में निलंबन मुक्त करते हुये पुनः पदस्थापित किया गया है. इससे विद्यालय पोषक क्षेत्र के अभिभावक द्वारा बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version