9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपी मंडल हमेशा लड़ते रहे पिछड़ों व दलितों की लड़ाई : डिप्टी स्पीकर

बीपी मंडल हमेशा लड़ते रहे पिछड़ों व दलितों की लड़ाई : डिप्टी स्पीकर

पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल के राजकीय जयंती समारोह का हुआ आयोजन प्रतिनिधि, मधेपुरा सामाजिक न्याय के पुरोधा, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व मंडल कमीशन के अध्यक्ष बीपी मंडल की 107वीं राजकीय जयंती समारोह जिले में समारोह पूर्वक मनाया गया. रविवार को सबसे पहले जिला मुख्यालय स्थित पुरानी बस स्टैंड के बीपी मंडल चौक पर स्थित बीपी मंडल के प्रतिमा पर बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री सह सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर, प्रभारी जिला पदाधिकारी अवधेश कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, समाजसेवी शौकत अली समेत अन्य अधिकारियो, जनप्रतिनिधियों, कई पार्टी के नेताओं व समाजसेवियों के द्वारा माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया गया. जिसके बाद बीपी मंडल के पैतृक गांव मुरहो स्थित बीपी मंडल के समाधि स्थल के समीप राजकीय समारोह के रूप में बीपी मंडल की जयंती मनाई गयी. सांसद, डिप्टी स्पीकर, विधायक व अधिकारी ने दी श्रद्धांजलि बीपी मंडल के पैतृक गांव मुरहो में आयोजित राजकीय समारोह में मधेपुरा लोकसभा के सांसद दिनेश चंद्र यादव, बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव, बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री सह सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर, प्रभारी जिला पदाधिकारी अवधेश कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, बीपी मंडल के पुत्र पूर्व विधायक मणींद्र कुमार मंडल उर्फ ओम बाबू, चिकित्सक डॉ अरुण कुमार मंडल, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी समेत अन्य लोगों ने बीपी मंडल के समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए जाने जाते हैं बीपी मंडल बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि बीपी मंडल का नाम उन हस्तियों में शुमार है, जिन्होंने भारत में सामाजिक तथा शैक्षणिक खाई को पाटने का काम किया. वे हमेशा पिछड़ों और दलितों की लड़ाई लड़ते रहे. उन्होंने बीपी मंडल के साथ जुड़ी कई यादों को साझा किया. प्रभारी जिला पदाधिकारी अवधेश कुमार आनंद ने कहा कि बीपी मंडल ने सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया. मंडल आयोग की सिफारिशें लागू हुई तो पूरे देश में मंडल साहब का नाम सामने आया. एक जमींदार परिवार में जन्म लेने वाले बीपी मंडल को पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए जाना जाता है. बीपी मंडल की सभी सिफारिशें लागू होने से होगा फायदा बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री सह सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि बीपी मंडल मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, एमएलसी रहे. वह कर्तव्यनिष्ट, ईमानदार राजनीतिज्ञ एवं कुशल प्रशासक थे. उनकी सभी सिफारिशें लागू होने से लोगों को काफी फायदा होगा. एडीएम अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बीपी मंडल ने पिछड़े वर्ग के उत्थान के ऐतिहासिक कार्य किया. डॉ मधेपुरी ने सुनाई बीपी मंडल पर स्वलिखित कविता समाजसेवी-साहित्यकार डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि बीपी मंडल ने देश भर में पिछड़ों के सामाजिक एवं शैक्षणिक हालात का जायजा लेने के लिए घूम-घूम कर मंडल आयोग की रिपोर्ट तैयार किया था. मंडल आयोग ने सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक कसौटियों पर तमाम जातियों को परखा और बताया कि देश में कुल 3743 पिछड़ी जातियां हैं. मौके पर डा भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने बीपी मंडल पर स्वलिखित कविता भी सुनाई. सर्व धर्म प्रार्थना का किया गया आयोजन पुष्प अर्पित के बाद सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदू पक्ष से आचार्य डॉ तेज नारायण यादव, मुस्लिम पक्ष से मो सलाउद्दीन, सिख पक्ष से जवाहर नवोदय विद्यालय सुखासन के शिक्षक व ईसाई पक्ष से क्रिश्चियन मिशन के कुंदन कुमार पिंटू ने सर्व धर्म प्रार्थना किया. वहीं सरस्वती वंदना अरुण कुमार बच्चन, रघुपतिराघव विभूति विशाल, जय बोलो…. शशिप्रभा जायसवाल, वैष्णव जन तो तेणे कहिये… प्रो रीता कुमारी एवं सर्व धर्म प्रार्थना उमेश राम ने पाठ किया. स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन जयंती समारोह को लेकर मुरहो व जिला मुख्यालय में प्रभात फेरी भी निकाली गयी. समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों का जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया गया. समारोह के मौके पर समाधि स्थल के दूसरे साइड स्थित विद्यालय परिसर में सदर अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में स्थानीय लोगों ने मौके पर उपस्थित चिकित्सकों से विभिन्न बीमारियों का उपचार करवाया व चिकित्सीय परामर्श लिया. इस दौरान चिकित्सकों ने स्वास्थ्य में पहुंचे लोगों का आंख, नाक, कान समेत विभिन्न बीमारियों का जांच किया तथा दवा वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें