पीडीएस दुकानों का बीपीआरओ ने किया निरीक्षण

उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत बुधामा पंचायत में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अभियान के तहत जोड़ सोर से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 9:39 PM
an image

नयानगर. उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत बुधामा पंचायत में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अभियान के तहत जोड़ सोर से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. वही बुधवार को बुधामा पंचायत के वार्ड नंबर नौ एवं 11 के पीडीएस दुकानदार टूमन कुमार मेहता के पोषक क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. इस अभियान में पंचायती राज पदाधिकारी सत्यनारायण रजक निगरानी कर रहे हैं. वही बीपीआरओ ने बुधवार को बुधमा के सभी पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया. पीडीएस दुकानदार को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र लाभार्थी छूटे नहीं सभी का कार्ड बनना है. एक भी लाभार्थी कार्ड से वंचित ना हो. वही पीडीएस दुकानदार टूमन मेहता अपने पोसक क्षेत्र में इकेवाईसी को लेकर डोर टू डोर सम्पर्क कर रहे हैं. मौके पर पीडीएस दुकानदार टूमन मेहता, डाटा ऑपरेटर सुनील कुमार, आवास सहायक सुनील कुमार यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version