प्रतिनिधि, शंकरपुर
विश्व स्तनपान सप्ताह पर बुधवार को आंगनबाडी केंद्र संख्या 113 पर महिला पर्यवेक्षिका शाहिना परवीन, सेविका संजू कुमारी व सहायिका रेखा ने विश्व स्तनपान सप्ताह पर जागरूकता रैली निकाली. रैली के दौरान बताया गया कि एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है. शिशु के जन्म के बाद छह महीने तक स्तनपान ही अनिवार्य रूप से कराया जाना चाहिए. शिशु को छह महीने के अंदर कोई भी बाहरी आहार नहीं दिया जाना चाहिए. इस दौरान स्तनपान से होने वाले बड़े लाभों को उजागर करना है, जो शिशुओं के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए लाभदायक हो सकते हैं. साथ ही मातृ स्वास्थ्य के लिए व्यापक प्रयास करना है. जिसमें अच्छे पोषण, गरीबी उन्मूलन और खाद्य सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जाता है. स्तनपान करने वाले बच्चे बुद्धि परीक्षणों में बेहतर प्रदर्शन करते हैं. उनका वजन अधिक होने या मोटापे की संभावना कम होती है और आगे चलकर उन्हें मधुमेह होने का खतरा भी कम होता है. स्तनपान कराने वाली महिलाओं में स्तन और डिम्बग्रंथि के कैंसर का खतरा भी कम होता है. रैली में पोषक क्षेत्र की दर्जनों महिलाएं शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है