Loading election data...

इंजीनियर की अनुपस्थिति में मजदूर के सहारे चल रहा पुल ढलाई का कार्य

इंजीनियर की अनुपस्थिति में मजदूर के सहारे चल रहा पुल ढलाई का कार्य

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 9:59 PM

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मधुबन गांव के पास हरेली धार में दो करोड़ आठ लाख 63 हजार तीन सौ 91 रुपये की लागत से 26.50 मीटर पुल का निर्माण किया जा रहा है. लोगों ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्रियों का प्रयोग का आरोप लगाया है. ज्ञात हो कि नाबार्ड योजना से निर्माण कार्य हो रहा है. ढलाई कार्य बिना इंजीनियर और बिना ठेकेदार के देखरेख में मजदूर के सहारे चल रहा है. इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है. आक्रोश प्रकट करते हुए मुखिया पूजा कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम कुमार मंडल, डब्लू सिंह, विक्की सिंह, अशोक सिंह, प्रभास कुमार, अजीत सिंह आदि ने कहा कि पुल निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. लोगों का कहना है कि ढलाई के दौरान विभागीय अभियंता का कार्य स्थल पर मौजूद रहना आवश्यक है, लेकिन अभियंता नहीं रहते हैं. शिकायत के बाद भी कार्य में सुधार नहीं- लोगों ने कहा कि पिछले दिनों निर्माण कार्य को लेकर ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों से शिकायत की थी. इसके बाद ठेकेदार ने बेहतर निर्माण का वादा किया था, लेकिन फिर से घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जाने लगा है. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद निर्माण कार्य स्थल पर लगाया गया शिलापट्ट- प्रभात खबर में करोड़ों से बन रहे पुल में की जा रही मानक की अनदेखी शीर्षक नाम से खबर छपने के बाद हरकत में आये विभाग के अधिकारियों और संवेदक ने निर्माण कार्य स्थल पर योजना का शिलापट्ट तो लगाया गया है, लेकिन शिलापट्ट पर पूर्ण जानकारी अंकित नहीं है. आधी अधूरी जानकारी दी गयी है. इस संबंध में कनीय अभियंता मुनिलाल दास ने कहा कि निर्माण सामग्री निर्धारित मात्रा और गुणवत्ता की होनी चाहिए. शिकायत संज्ञान में आयी है. मामले की जांच की जायेगी. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण पुल का ही निर्माण कराया जायेगा. हम स्वयं कार्य स्थल पर रहकर देखरेख में ढलाई का काम करवायेंगे. इस बाबत एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि पुल निर्माण में मानक के साथ खिलवाड़ करना दुर्भाग्यपूर्ण है. मामले की जानकारी ली जा रही है. विभागीय अधिकारी से जांच करवायी जायेगी. अगर गलत तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा है, तो दोषियों के विरुद्ध विभाग को रिपोर्ट की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version