सिंहेश्वर पुलिस केंद्र में चौकीदारों को किया ब्रीफ

सिंहेश्वर अंतर्गत पुलिस केंद्र में डीएसपी सदर मनोज मोहन, लाइन डीएसपी संजीव शेखर झा के द्वारा रविवार को होने वाले मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर चौकीदारों को ब्रीफ किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 6:57 PM

सिंहेश्वर, मधेपुरा. सिंहेश्वर अंतर्गत पुलिस केंद्र में डीएसपी सदर मनोज मोहन, लाइन डीएसपी संजीव शेखर झा के द्वारा रविवार को होने वाले मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर चौकीदारों को ब्रीफ किया गया. ब्रीफिंग के दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री का आगमन सोमवार को जिो में हो रहा है. इसके लिए सभी पुलिसकर्मियों का दायित्व बढ़ गया है. सभी अपने दायित्व का निर्वहन पूरे ईमानदारी से करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन या जहां भी वह जायेंगे उस लाइन में जिसकी भी ड्यूटी लगाई जायेगी, सभी पूरे ईमानदारी से अपनी ड्यूटी को निभाते हुए पब्लिक पर विशेष ध्यान रखेंगे. किसी के द्वारा भी अगर कोई आपत्तिजनक कार्य किया जाता है तो इसकी सूचना तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी को देंगे. साथ ही पब्लिक के हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे. और जब मुख्यमंत्री का काफिला गुजरेगा तब उस वक्त विशेष रूप से पीछे मुड़कर पब्लिक पर विशेष ध्यान देने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version