बैठक में बीआरपी ने विभागीय व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करने का लिया निर्णय

बैठक में बीआरपी ने विभागीय व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करने का लिया निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 9:53 PM

उदाकिशुनगंज. अनुमंडल मुख्यालय के बीआरसी सभागार में जिला स्तरीय बीआरपी (साधन सेवी) पद पर पदस्थापित सेवानिवृत्त शिक्षकों की बैठक हुई, जिसमें जिले भर के बीआरपी ने भाग लिया. बैठक में बीआरपी ने एकजुटता प्रदर्शित करते हुए विभागीय निर्णय के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया. बीआरपी शिक्षकों ने कहा कि विभाग की मानसिकता सही नहीं है. विभाग नया नियम लाकर उनलोगों को हटाने की साजिश कर रही है. विभाग के ऐसी कोई भी मानसिकता को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा. इसके लिए बीआरपी को संगठित होना पड़ेगा. कहा कि हमलोग संगठित होकर विभागीय व्यवस्था का प्रतिकार कर सकते हैं. विभाग का कंप्यूटर प्रशिक्षण का बहाना बताकर सेवामुक्त की योजना है. इस योजना का बीआरपी ने विरोध किया. मौके पर बीआरपी ने बताया कि बहाली के संबंध में सरकार द्वारा स्पष्ट निर्देश था कि कंप्यूटर जानकारी की कोई बाध्यता नहीं है. जैसा कि सभी बीआरपी आवेदन में भी निर्देश के अनुसार उल्लेखित किया था कि वे लोग कंप्यूटर नहीं जानते हैं, लेकिन अब विभाग द्वारा बहाना बनाकर कंप्यूटर प्रशिक्षण व परीक्षा में असफल कर सेवा से हटाए जाने की योजना बनायी जा रही है. यह गलत है. बैठक में रमेश प्रसाद यादव दिनेश प्रसाद सिंह, विनय कुमार, विजेंद्र कुमार,पंकज कुमार यादव ,शैलेंद्र कुमार राम बल्लभ यादव, नीलम कुमारी, रमन कुमार शर्मा, इंद्रदेव मेहता, अशोक कुमार सिंह,सुरेंद्र कुमार, रमेश कुमार सिंह,अरुण कुमार, अमरेंद्र कुमार , कृष्णदेव प्रसाद यादव, शशिकांत यादव, गजेंद्र नारायण, चित्ररेखा कुमारी आदि संजीव कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version