छात्रों पर बर्बरता पूर्ण पुलिसिया कार्रवाई निंदनीय : युवा राजद
छात्रों पर बर्बरता पूर्ण पुलिसिया कार्रवाई निंदनीय : युवा राजद
प्रतिनिधि, मधेपुरा युवा राष्ट्रीय जनता दल के सदर प्रखंड अध्यक्ष मंजेश यादव के नेतृत्व में मंगलवार को आक्रोश मार्च निकाला गया. मार्च के बाद युवा राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ बर्बरतापूर्ण पुलिसिया कार्रवाई मुख्यमंत्री के निकम्मेपन का उदाहरण है. भाजपा की बी टीम प्रशांत किशोर जैसे राजनीतिक व्यवसायी बीपीएससी पुनर्परीक्षा के इस आंदोलन का राजनीतिकरण कर रहे हैं व अभ्यर्थियों को धमका रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है, जो बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. युवा राजद के जिला प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता संजीव कुमार ने कहा कि लगता नहीं है कि बिहार में मुख्यमंत्री नाम का कोई पद बचा हुआ है. मुख्यमंत्री के बहसी पुलिस प्रशासन ने संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को पार कर, बीपीएससी अभ्यर्थियों पर जिस प्रकार लाठीचार्ज व फर्जी मुकदमा किया है, उसकी आग बिहार व देश के कोने-कोने में तेजी से फैल रही है. उसी कड़ी में मधेपुरा में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया है. मौके पर संजीव कुमार, युवा राजद के प्रदेश सचिव रीतेश कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष विकास विवेक, जिला महासचिव पंडित कृष्णा, पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष किशोर कुमार, जिला महासचिव चंदन कुमार, अमित आनंद, प्रधान महासचिव राकेश यादव, सचिव राहुल कुमार, रौशन कुमार, पंचायत अध्यक्ष विजय सादा, ललन कुमार, छात्र नेता विक्रम, मनखुश, रवि, मनोहर, रत्न नीतीश आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है