स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर

थाना क्षेत्र के लश्करी पंचायत के मध्य विद्यालय मुरली चंदवा के जमीन पर अवैध कब्जा जमाये अतिक्रमणकारियों पर रविवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 6:28 PM
an image

ग्रामीणों के लिखित आवेदन पर प्रशासन ने स्कूल की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त,

उदाकिशुनगंज.

थाना क्षेत्र के लश्करी पंचायत के मध्य विद्यालय मुरली चंदवा के जमीन पर अवैध कब्जा जमाये अतिक्रमणकारियों पर रविवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया. अतिक्रमण मुक्त कराये जाने को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम एवं सीओ को लिखित आवेदन देकर सौंपा था. आवेदन के आलोक में रविवार को एसडीएम एसजेड हसन के निर्देश पर सीओ हरिनाथ राम व थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस बलों के साथ मुरली चंदवा गांव पहुंच कर स्कूल की जमीन पर वर्षों से अवैध कब्जा जमाये लोगों के घर पर बुलडोजर चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया. इससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया. ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से स्कूल की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाये लोग घर और दुकान संचालित कर रहा था. इससे स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था. वहीं स्कूल के समय दुकान के पास कुछ लफंगे जमा होकर बच्चियों के साथ अभद्र व्यवहार किया करते थे. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था. इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा लगातार प्रशासन को दिया जा रहा था. आखिरकार रविवार को सीओ हरिनाथ राम और थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह दर्जनों पुलिस बल के साथ बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया. अतिक्रमण मुक्त होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. अतिक्रमण मुक्त कराने में एसआई जितेंद्र ठाकुर, दरोगा मनीष भगत, राजेश चौधरी, पीटीसी धनंजय कुमार गुप्ता, पुअनि अमृता कुमारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी समेत दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version