मोबाइल छीनने के क्रम में चली गोली, बाल-बाल बचा साइकिल सवार
मोबाइल छीनने के क्रम में चली गोली, बाल-बाल बचा साइकिल सवार
प्रतिनिधि, मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रजनी पंचायत के प्रताप नगर में शनिवार को मोबाइल छीनने की कोशिश के दौरान अपराधियों ने साइकिल सवार युवक पर हमला कर दिया. घटना में थ्रीनट के बट से युवक के सिर पर प्रहार किया गया. थ्रीनट से फायरिंग भी की गयी, जिससे साइकिल सवार युवक बाल-बाल बच गया. मामले में घायल साइकिल सवार रविंद्र कुमार ने बताया कि वह अपनी साइकिल से प्रताप नगर से कोल्हायपट्टी जा रहा था, तभी अपराधियों ने उसे रोककर मोबाइल छीनने की कोशिश की. जब उसने विरोध किया तो एक अपराधी ने हथियार के बट से सिर पर वार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया. बट से वार करने के क्रम में थ्रीनट में लगी गोली फायर हो गयी, जो साइकिल सवार को छाती छूती हुए निकल गयी. सिर फटने के कारण उसे उठाकर सीएचसी ले जाया गया. जहां आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में डॉ राजेश कुमार एवं डॉ मुकेश पांडेय ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है