छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने कुलपति का फूंका पुतला

छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने कुलपति का फूंका पुतला

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 10:04 PM
an image

प्रतिनिधि, मधेपुरा

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स वर्क के परीक्षा परिणाम असंतुष्ट छात्रों का गुरुवार को भी आमरण अनशन जारी रहा. आमरण अनशन के तीसरे दिन विश्वविद्यालय की ओर से अनशन तुड़वाने की दिशा में कोई पहल नहीं किया गया. इससे आक्रोशित छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्र नेता रौशन कुमार बिट्टू व अमन कुमार रितेश ने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारी पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुके हैं. मंगलवार से अनशन शुरू होने के बाद कई बार कुलपति अनशन स्थल के बगल से गुजरे हैं, लेकिन उन्होंने छात्रों की समस्या को सुनना मुनासिब नहीं समझा. युवा शक्ति नेता रामप्रवेश यादव, शैलेंद्र कुमार व पिंटू यादव ने कहा कि अनशनकारियों की हालात बिगड़ती जा रही है. अनशनकारियों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो वे लोग चुप नहीं बैठेंगे. अनशन पर राजू कुमार, प्रियंका कुमारी, रेना कुमारी, राजनंदन कुमार, गुलशन कुमार व मनोहर कुमार बैठे हैं. छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव, भीम आर्मी से मो अबूजर खान व बिट्टू रावण ने अनशन स्थल पहुंचकर समर्थन दिया. उनलोगों ने कहा कि छात्रों के वाजिब मांगों को लेकर हमलोग साथ हैं. मौके पर प्रभात रंजन, सुशील कुमार, सामंत यादव, मिथुन किंग, आनंद शंकर, राजा, सिंटू कुमार, मनीष कुमार, सिनोद कुमार, अनिल कुमार, अजीत कुमार, मो सलाम, मो इरफान, मो सद्दाम, रंजित रॉकी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version