17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलौत में डाकबंगला चौक पर ही बनेगा बस स्टैंड

फुलौत में डाकबंगला चौक पर ही बनेगा बस स्टैंड

प्रतिनिधि, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज अनुमंडल के चौसा प्रखंड अंतर्गत फुलौत डाकबंगला चौराहा पर राष्ट्रीय राजमार्ग 106 के करीब बस स्टैंड बनाया जायेगा. पूर्व में इस स्थान में थोड़ी तब्दीली कर दी गयी थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों की मांग के बाद डीएम के निर्देश पर जांच करवायी गयी. जांच रिपोर्ट में पुराने बस स्टैंड के स्थान को ही युक्ति संगत पाया गया. शनिवार को वरीय उप समाहर्ता व डीआरडीए निदेशक संतोष कुमार ने यह जानकारी दी.

प्रोजेक्ट डायरेक्टर व डीसीएलआर ने की जांच

डीआरडीए निदेशक ने बताया कि डीएम के आदेश के आलोक में प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआइ 106 व उदाकिशनगंज के डीसीएलआर से मामले की जांच करायी गयी. जांच के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि किलोमीटर संख्या 123.90 पर बस पड़ाव को स्थानांतरित किया गया है, जो पुराने बस स्टैंड से दूर है और युक्ति संगत नहीं है. लिहाजा पुराने बस स्टैंड डाकबंगला चौराहा किलोमीटर संख्या 123.15 पर बस स्टैंड के निर्माण का निर्णय लिया गया. पहले से भी इसी स्थल पर बस स्टैंड रहा है, जो बाजार व अन्य स्थल के समीप है.

सांसद ने भी केंद्रीय मंत्री को लिखा था पत्र

सांसद दिनेश चंद्र यादव ने भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर जनहित में बस स्टैंड के स्थल के परिवर्तन का आग्रह किया था. इस बाबत लोगों द्वारा लगातार आवाज उठायी जा रही थी. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बस स्टैंड का स्थल परिवर्तन कर देने से फुलौत बाजार व कई महत्वपूर्ण स्थल से संपर्क बाधित हो सकता था. उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई करने व सांसद द्वारा केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर आवाज उठाने की सराहना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें