225 किलो एल्यूमीनियम के तार के साथ कारोबारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

225 किलो एल्यूमीनियम के तार के साथ कारोबारी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 8:29 PM

चौसा

बिजली तार 225 किलो एल्यूमीनियम के तार के साथ कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार कई महिनों से बिजली विभाग को चोर काफी चुना लगा रहे है. कही ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी कर लेता है तो कही पोल से तार काट कर बेच रहे है. हाल ही में चौसा पूर्वी पंचायत के टपुआ टोला वार्ड नंबर 13 निवासी ब्रहस्पति मंडल के पुत्र कौशल कुमार को तार काटने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. माने तो चोर बिजली की तार व तेल चोरी मामले में चौसा में बहुत ऐसे अज्ञात सहित नाम जद मामले दर्ज है.

इधर चौसा बाजार में बिजली विभाग की टीम ने 11 हजार वाल्ट के 225 किलो एलुमिनियम के तार के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा. उसके बाद कारोबारी के खिलाफ चौसा थाना में केस दर्ज करायी गयी. विद्युत कनीय अभियंता राजीव रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि 11 हजार वोल्ट में उपयोग होने वाले एल्युमीनियम के तार की खरीदारी कर बर्तन निर्माण करने का काम किया करता है. सूचना पर जब विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी की तो वहां 225 किग्रा तार बरामद हुआ. मौके पर विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियंता विजय कुमार एवं अन्य अधिकारियों की सहयोग से चोरी की गई तार की बरामद की बरामदगी हो पायी है. प्रशिक्षु डीएसपी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग की संयुक्त टीम के सत्यापन के बाद चौसा पुलिस के सहयोग से 225 किलो एल्यूमीनियम की तार जब्त कर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version