देश में पांच लाख सदस्य बनाने का किया आह्वान
देश में पांच लाख सदस्य बनाने का किया आह्वान
प्रतिनिधि, आलमनगर प्रखंड के बजराहा स्थित पार्टी कार्यालय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का शताब्दी वर्ष समारोह आयोजित किया गया. इस दोरान झंडातोलन अवधेश मंडल ने किया. सीपीआइ जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने कहा कि 26 दिसंबर 1925 को कानपुर में हसरत मोहानी के नेतृत्व में पार्टी का गठन किया गया था. आजादी की लड़ाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मुकुंद प्रसाद यादव ने पार्टी के संविधान के लक्ष्य पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के संविधान में लक्ष्य को लेकर देश के पांच लाख पार्टी सदस्य राष्ट्रीय स्तर पर बनाया जायेगा. पार्टी स्वतंत्रता, समानता, सामाजिक, धर्मनिरपेक्षता, सांप्रदायिक सद्भाव के विचारों पर आरूढ़ होकर पार्टी को जनता के बीच लायी है. आज भी पार्टी भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन देने के लिए संघर्ष जारी रखी है. पार्टी द्वारा आलमनगर में सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी का सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. देश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष पार्टी करती आ रही है. समारोह को नवीन कुमार निषाद ने कहा कि 2025 का चुनाव तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन मजबूती से लडे़गा. इसमें सीपीआई कार्यकर्ताओं का साथ रहा है. हम सभी मजबूत होकर आगे बढ़ेंगे. इस अवसर पर सागर चौधरी, सुभाष गुप्ता, बिंदेश्वरी यादव, मनोज राम, अजीत शर्मा रामबचन शर्मा, जीरो ऋषि देव, जयप्रकाश गुप्ता ,जनार्दन ठाकुर आदि मौजूद थे. समारोह की अध्यक्षता उमेश यादव ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है