Madhepura news : अधिक से अधिक संख्या में पटना पहुंचने का किया आवाह्न
पुरैनी में रविवार को आयोजित हुई भाकपा-माले कार्यकर्ता कन्वेंशन
पुरैनी. रविवार को कार्यकर्ता कन्वेंशन मे मुख्य अतिथि कॉमरेड सत्यदेव राम भाकपा-माले विधायक दल उप नेता, कॉमरेड बैधनाथ यादव कोशी प्रभारी ने मुख्य रूप से भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जो की काफी उत्साहित दिखे. इस दौरान विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि आज तमाम लोग क्रान्तिकारी विचार धारा माले से जुड़ रहे है और उन्हें पता ही की माले ही गरीबों, मजदूरों, शोषितों की लड़ाई लड़ रही है और गरीबों की लड़ाई कोई पूरा करेगा तो वह माले ही करेगा. वहीं नौ मार्च को हो रही पटना में महाजुटान के लिए भी सभी कार्यकर्ताओं से कहा की उसमें सभी संगठन सरकारी या संविदा पर जो है वह सभी अपने बैनर लेकर अपना नारा लेकर गांधी मैदान पहुंचे. उन्होंने कहा की आज के समय में चार सौ रुपये पेंशन से क्या होने वाला है. उन्होंने कहा की नीतीश जी जो विधान सभा में बोले थे 94 लाख परिवारों को दो लाख देंगे पर सरकार अपने वादे से भाग रही है उसके लिए हमें सरकार को घेरना है इसलिए भी महाजुटान में पहुंचना जरूरी है. कोशी प्रभारी बैधनाथ यादव ने कहा कि आज जो देश और प्रदेश में सरकार चल रही है वह गरीबों को जाति, धर्म के नाम पर दिग्भ्रमित कर रही है और गरीबों को उसके मुद्दों से भटका रही है. वही सहारा में करोड़ो रुपये गरीबों का फंसा हुआ है. जिसे माले के सांसद सुदामा प्रसाद सदन में अमित साह से पूछ कर उसे दिलाने के लिए लड़ रहे है. वहीं माले जिला संयोजक रामचंद्र दास ने कहा कि 26 जनवरी को राष्ट्रीय महासचिव दीपांकार भटाचार्य सहरसा आ रहे है. उसमें हम सभी को अधिक संख्या में पहुंच कर मधेपुरा की स्थिति दिखायेंगे. कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष मंडली के रूप में गजेंद्र राम, मनोरंजन सिंह, अधिवक्ता कृत्यानंद यादव, रूपम कुमारी मौजूद रहे. मौके पर इंकलाबी नौजवान सभा के जिला संयोजक कृष्ण कुमार, आइसा जिला सचिव पावेल कुमार एक्टू जिलाध्यक्ष सीताराम रजक, संजय मंडल, अशोक सिंह, राहुल कुमार, रामचंद्र साह, पवन शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है