वृद्धजन पेंशनभोगी को सहायक उपकरण प्रदान करने को ले प्रखंड सभागार में लगा शिविर
वृद्धजन पेंशनभोगी को सहायक उपकरण प्रदान करने को ले प्रखंड सभागार में लगा शिविर
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज
प्रखंड के सूचना व प्रौद्योगिकी भवन के बहुउद्देशीय सभागार में शनिवार को शिविर आयोजित कर डॉक्टरों की टीम ने वृद्धजनों की चिकित्सीय जांच की है. जांचोपरांत वृद्धजनों को चिह्नित कर उन्हें लगने वाले उपकरण की सूची तैयार की गयी. पुनर्वास विशेषज्ञ सोनू कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी लाभार्थी को सभी विकास मित्र के माध्यम प्रचार-प्रसार कर निर्धारित तिथि को शिविर के लिए सूचित किया गया है. सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत वयोश्री योजना से शिविर में उपस्थित लाभार्थियों को जांचोपरांत आंख का चश्मा, दांत, सर्वाइकल कॉलर (गला पट्टी) कमर बेल्ट, घटना का ब्रेस, वाकिंग स्टिक, कोमोड, कान की मशीन, व्हीलचेयर व अन्य उपकरण प्रदान किये जायेंगे. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार, पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, बुनियाद केंद्र के पुनर्वास विशेषज्ञ अभय कुमार, केयर के विभाष कुमार, ओडियोलॉजिस्ट आदर्श आशु, डेंटिस्ट डॉ अनील, नेत्र विशेषज्ञ डॉ अनुराग आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है