जीवन बीमा को लेकर शिविर का हुआ आयोजन

जीवन बीमा को लेकर शिविर का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 6:54 PM

प्रतिनिधि, चौसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लौआलगान पश्चिमी पंचायत भवन में जीवन बीमा को लेकर शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया. एसबीआइ चौसा के शाखा प्रबंधक रवि शेखर ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में नामांकन 436 रुपया, प्रधानमंत्री सुरक्षा जीवन बीमा योजना में नामांकन 20 रुपया प्रत्येक साल का लगता है. इस शिविर में मधेपुरा के मुख्य अतिथि एफआइ मैनेजर विजय कुमार साह, एसबीआई शाखा प्रबंधक रवि शेखर एवं जीविका बीपीएम चंद्रमोहन पासवान ने संयुक्त रूप से इंश्योरेंस प्रमाण पत्र वितरण किया गया. एफआइ मैनेजर विजय कुमार साह ने कहा आप सभी कभी भी कहीं भी अपने स्टेट बैंक सीएसपी पर ही पैसा जमा एवं निकासी करें और प्राइवेट दुकान से पैसा लेन देन नहीं करें. निजी दुकान से लाभार्थी के साथ धाेखाधड़ी भी हो सकता है, जिसका जिम्मेदार खाताधारी खुद होंगे. मौके पर मौजूद जीरो मॉस एरिया कोडिनेटर विशाल कुमार, राजेश आनंद सीएसपी संचालिका रानी कुमारी, सीएसपी संचालक मुनेश्वर् कुमार साह, बिरेंद्र कुमार यादव, मंजीत प्रकाश प्रमोद कुमार प्रभात, ग्रामीण अजय कुमार, शिवरंजन कुमार, लता देवी, मौसम कुमारी, डोली कुमारी,काजल कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version