प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा पंचायत स्तर पर बिजली उपभोक्ताओं के समस्याओं के निष्पादन को लेकर कैंप लगाया जायेगा. जेई नीलेश कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर से संबंधित, विद्युत् आपूर्ति से संबंधित, विपत्र सुधार नये विद्युत् संबंध, कृषि विद्युत् संबंध, गलत रीडिंग, खराब मीटर आदि से संबंधित शिकायतों के निवारण को लेकर कैंप लगाया जायेगा. 11 दिसंबर को बाढ़ आश्रय स्थल बीरगांव, 12 दिसंबर को बाढ़ आश्रय स्थल रेसना, 13 दिसंबर को मनरेगा भवन झिटकिया कलोतहा व14 दिसंबर को पंचायत भवन झलारी में कैंप लगाया जायेगा, जिसमें कनीय अभियंता (आपूर्ति), कनीय अभियंता (राजस्व), सहायक सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक मौजूद रहेंगे. जेई ने बताया कि उपभोक्ताओं को ऑन स्पॉट सुविधा दिये जाने के उद्देश्य से यह व्यवस्था की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है