प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत एसएकेएनडी कॉलेज में फायनेन्शियल एजुकेशन : ए लाइफ स्किल अंडर एनईपी- 2020 विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया. इसमें भारत सरकार के भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड, मुंबई के पूर्व महाप्रबंधक सूर्यकांत शर्मा ने वक्तव्य दिया. उन्होंने कहा कि यदि हम सही जानकारी प्राप्त करके कठिन मेहनत करेंगे, तो समृद्धि को प्राप्त कर सकते हैं. समृद्धि हम सबों का अधिकार है. उन्होंने बताया कि एनइपी-2020 का उद्देश्य भारतीय शिक्षा प्रणाली में व्यापक सुधार लाना है. इस नीति के तहत वित्तीय शिक्षा को एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में सम्मिलित किया गया है. इसका उद्देश्य छात्रों को वित्तीय साक्षरता प्रदान करना व उन्हें सही वित्तीय निर्णय लेने में सक्षम बनाना है. उन्होंने बताया कि वित्तीय शिक्षा का उद्देश्य छात्रों को बचत, निवेश, बजट निर्माण व खर्च प्रबंधन की समझ प्रदान करना है. इसमें उन्हें बैंकिंग, बीमा, पेंशन व अन्य वित्तीय सेवाओं के बारे में जानकारी दी जाती है. इसके अलावा इसमें धोखाधड़ी व वित्तीय अपराधों से बचने के तरीकों के बारे में शिक्षा देना व आर्थिक सिद्धांतों व बाजार की कार्यप्रणाली की समझ विकसित करने का उद्देश्य भी शामिल है. उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता वित्तीय भविष्य को नियंत्रित करने में मदद करता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ देव प्रकाश ने की. प्राचार्य ने बताया कि वित्तीय शिक्षा छात्रों को जीवन के विभिन्न पहलुओं में सही वित्तीय निर्णय लेने में सक्षम बनायेगी व उन्हें एक सुरक्षित व स्थिर भविष्य प्रदान करेगी. आयोजन सचिव विभाष कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया. मौके पर डाॅ ओम प्रकाश, प्रो पुरुषोत्तम कुमार, प्रो शंभू कुमार, प्रो अशोक कुमार, दिव्यांशु अ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है